15 अगस्त पर बाजार में उतरे चाइनिज सामान
Advertisement
ड्रैगन की नजर अब देशभक्ति भुनाने पर
15 अगस्त पर बाजार में उतरे चाइनिज सामान भागलपुर : शहर के इलेक्टॉनिक बाजार पर सस्ते सामान से छा चुके ड्रैगन को अब देशभक्ति का बाजार भी खूब भा रहा है. भारतीयों की देशभक्ति भुनाने के लिए चीन ने शहर के बाजार में आकर्षक तीन रंग से रंगा सामान भेजा है. इसका युवाओं के बीच […]
भागलपुर : शहर के इलेक्टॉनिक बाजार पर सस्ते सामान से छा चुके ड्रैगन को अब देशभक्ति का बाजार भी खूब भा रहा है. भारतीयों की देशभक्ति भुनाने के लिए चीन ने शहर के बाजार में आकर्षक तीन रंग से रंगा सामान भेजा है. इसका युवाओं के बीच काफी क्रेज है. पहले चाइनिज सिल्क धागे, फिर इलेक्ट्रॉनिक आइटम, खिलौने व दीवाली-होली के आइटम और अब स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस को लेकर बाजार में तिरंगा टोपी, चूड़ी, हैंड बैंड व तिरंगा बैलून बाजार में चीन उतर चुका है.
सजावट सामान से लेकर परिधान तक: स्वतंत्रता दिवस के बाजार में सजावटी सामान से लेकर परिधान तक तिरंगा आ चुका है. इसमें जहां तिरंगा बैलून, झालर, कार फ्लैग, टेबुल फ्लैग आये हैं, वहीं युवाओं को पहनने के लिए तिरंगा टोपी, हैंड बैंड आया है तो युवतियों के लिए चूड़ी, हेयर बैंड आदि भी आये हैं.
सस्ता व आकर्षक होने से बन रहा युवाओं की पसंद
तिरंगा सामान के कारोबारी कैलाश मावंडिया ने बताया कि, चीन से तैयार होकर आये तिरंगे इतने आकर्षक व सस्ते हैं कि, युवाओं का झुकाव होना स्वाभाविक है. टोपी 15 से 25 रुपये पीस तक, बैलून 50 रुपये प्रति पैकेट, चूड़ी 20 रुपये पैकेट, स्टोन हैंड बैंड पांच रुपये पीस, सामान्य बैंड दो रुपये पीस मिल रहे हैं.
मांग के अनुसार भागलपुर के बाजार में है उपलब्ध
कैलाश मावंडिया ने बताया कि, बाजार में जिन चीजों की मांग होती है, उसे चीन में तुरंत तैयार कर लिया जाता है. वहीं दूसरे दुकानदार प्रदीप मावंडिया ने बताया कि पहले चीन का पर्व-त्योहार के बाजार पर कब्जा था और अब राष्ट्रीय त्योहार पर भी कब्जा हो गया. यदि ऐसे सामान दुकान में नहीं रखेंगे तो दूसरे दुकानदार इसका फायदा उठायेंगे. शहर में अन्य दुकानों में भी चीन के सामान उपलब्ध हैं. मांग के अनुसार ही बाजार में इन चीजों को उपलब्ध करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement