Advertisement
एमसीआइ की टीम का निरीक्षण जल्द, शिक्षक की कमी से फंस सकता है सौ सीट का मामला
भागलपुर : सरकार और मायागंज अस्पताल प्रबंधन लगातार सौ सीट की मांग एमसीआई से कर रहा है. व्यवस्था की जांच करने कई बार एमसीआई की टीम आयी. लेकिन टीम हर बार कमी गिना कर वापस हो जा रही है. इस बीच अब शिक्षकों की यहां 25 प्रतिशत कमी हो गयी है. उस पर प्रत्येक माह […]
भागलपुर : सरकार और मायागंज अस्पताल प्रबंधन लगातार सौ सीट की मांग एमसीआई से कर रहा है. व्यवस्था की जांच करने कई बार एमसीआई की टीम आयी. लेकिन टीम हर बार कमी गिना कर वापस हो जा रही है. इस बीच अब शिक्षकों की यहां 25 प्रतिशत कमी हो गयी है. उस पर प्रत्येक माह यहां शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
ऐसे जो अगस्त माह में एक बार फिर एमसीआई टीम यहां निरीक्षण करने आ रही है. ऐसे में एक बार फिर सौ सीट का मामला फंस सकता है. दूसरी ओर राज्य सरकार भी जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में सौ सीट की मान्यता के लिए प्रयास कर रही है. संसाधन की कमी के कारण एमसीआई मान्यता देने से लगातार इंकार कर रही है.
जिसके खिलाफ राज्य सरकार हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट तक गयी. प्रिंसिपल सेक्रेटरी और प्रधान सचिव ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर सुविधा को बेहतर बनाने का वायदा किया था. शपथ पत्र देने के बाद एमसीआई की टीम अगस्त माह में एक बार फिर निरीक्षण करने आ रही है. प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा कहते हैं कि, हमने अपनी व्यवस्था में सुधार किया है. एमआरआइ सेवा भी आरंभ हो गया है. हमारे सामने सबसे बड़ी परेशानी शिक्षकों की कमी है. दो दिन पहले हुई बैठक में इस मामले को रखा गया था. आश्वासन मिला है. अगर यह पूरा हो गया, तो सौ सीट की मान्यता मिल सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement