Advertisement
आइ बैंक के पास होगा अपना सेटअप, 10 पदों पर होगी नियुक्ति
भागलपुर : आइ बैंक को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए यहां 10 पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव अस्पताल अधीक्षक ने भेजा है. प्रबंधन की सोच है कि आइ बैंक के पास खुद का सेटअप हो. वहीं दो नर्स और एक नेत्र सहायक को पटना आइजीएमएस प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया है. प्रशिक्षण […]
भागलपुर : आइ बैंक को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए यहां 10 पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव अस्पताल अधीक्षक ने भेजा है. प्रबंधन की सोच है कि आइ बैंक के पास खुद का सेटअप हो. वहीं दो नर्स और एक नेत्र सहायक को पटना आइजीएमएस प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया है. प्रशिक्षण तीन माह का होगा.
अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि दो नेत्र सहायक में एक डॉ अजीत कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है. दूसरे डॉ सुनील कुमार नवादा से आने वाले हैं. वहीं नर्स सपना रानी और विभा कुमारी ने भी अपना योगदान दे दिया है. दोनों को प्रशिक्षण के लिए पटना भेज दिया गया है. बैंक को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए 10 लोगों की जरूरत होगी.
इसमें तीन नेत्र सहायक, एक समन्वयक, एक काउंसिलर, पांच अन्य कार्यों के लिए. इन पदों पर नियुक्ति के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. आदेश आने के बाद यहां बचे पदों पर नियुक्ति की जायेगी. आगे इन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसके शुभारंभ की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
1.54 करोड़ से होगी होगी वायरिंग : पिछले दो माह के अंदर कई बार मायागंज अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लग चुकी है. हालांकि इस हादसे में जान माल की क्षति तो नहीं हुई, लेकिन मरीजों के साथ-साथ परिजनों में खौफ का माहौल जरूर रहा. अस्पताल में लगातार हो रही घटनाओं के बाद जागे प्रबंधन ने यहां से पुरानी वायरिंग को हटाकर नई वायरिंग करने का फैसला किया है.
अस्पताल अधीक्षक ने राज्य सरकार को पूरे परिसर में वायरिंग कराने का प्रस्ताव भेजा था. सरकार ने इस कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान कर दिया है. एक करोड़ 54 लाख की लागत पर बिजली विभाग की ओर से यहां वायरिंग कराई जायेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि, सरकार ने इसके लिए लिखा गया था. बिजली विभाग को यहां वायरिंग कराने के लिए सरकार का पत्र मिल गया है. जल्द ही यहां कार्य आरंभ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement