17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल भरो आंदोलनकारियों ने समाहरणालय गेट पर की नारेबाजी

भागलपुर : अखिल भारतीय किसान सभा व अखिल भारतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के नेतृत्व में गुरुवार को जेल भरो आंदाेलन के अंतर्गत जिला पदाधिकारी कार्यालय के गेट पर जुटे व नारेबाजी की. आंदोलनकारी एक बार तो समाहरणालय के पहले गेट की जंजीर को तोड़कर अंदर घुस आये, जहां से पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें बाहर निकाला. […]

भागलपुर : अखिल भारतीय किसान सभा व अखिल भारतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के नेतृत्व में गुरुवार को जेल भरो आंदाेलन के अंतर्गत जिला पदाधिकारी कार्यालय के गेट पर जुटे व नारेबाजी की. आंदोलनकारी एक बार तो समाहरणालय के पहले गेट की जंजीर को तोड़कर अंदर घुस आये, जहां से पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें बाहर निकाला.
आंदोलनकारियों का प्रतिनिधिमंडल पंचायती राज पदाधिकारी अपूर्व कुमार मधुकर से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा. इधर, आंदोलन से पहले जिला मुख्यालय पर जेल भरो आंदोलन की शुरुआत में भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर से विशाल जुलूस निकला. जुलूस में महिलाएं, किसान मजदूर अपने 16 सूत्री मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए शहर मुख्य मार्ग से होते हुए खलीफाबाग, घंटाघर, कचहरी समाहरणालय के मुख्य द्वार आये. जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेते हुए पीआर बांड पर छोड़ दिया.
वहां पर सभा में कामरेड सारंगधर पासवान, कामरेड श्रीनिवास मंडल, सुभाष तांती, मनोहर मंडल, गणेश दास, अनिल सिंह, उमेश मंडल, विनोद मंडल, मनोज गुप्ता, विमल पोद्दार, अरुण मंडल, उपेंद्र यादव, पटवारी किस्कू, विद्यानंद मंडल आदि ने आंदोलनकारियों को संबोधित किया. उन्होंने मांग की कि, किसानों व खेत मजदूरों को सभी कर्ज से मुक्त करो, बाढ़ व सुखाड़ का स्थायी निदान हो, ट्रेड यूनियन अधिकार पर हमले बंद करो, स्वामीनाथन आयोग के अनुशंसा के अनुसार सभी फसलों से लागत से डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य दे, खेतिहर मजदूर व ग्रामीण मजदूर के लिए केंद्रीय कानून बनाओ, वास भूमिहीन के लिए डॉ बंधोपाध्याय कमेटी की रिपोर्ट लागू किया जाये. मौके पर बबलू ठाकुर, बुलबुल देवी, मन्नुदास, विजय पंडित, नवल किशोर शर्मा, कार्तिक मंडल, सदानंद मंडल, बसंती देवी, किरण देवी, पन्नी देवी, फूलमनी देवी, उर्मिला देवी, वीणा देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें