भागलपुर : घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक के बीच एक किमी लंबी सड़क अगर बन कर तैयार हो जायेगी, तो भी इसके टूटने की आशंका रहेगी.दरअसल तिलकामांझी चौक से आदमपुर चौक तक सड़क के बीचो-बीच वाटर सप्लाइ का पाइप लाइन बिछा है. सालों पुराना होने के कारण पाइप लाइन में अक्सर रिसाव होने लगता है.
कुछ दिन पहले भी रिसाव के कारण सड़क दलदली हो गयी थी. उखाड़ कर फिर से बनायी जायेगी सड़क : घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक के बीच एक किमी लंबी सड़क तिलकामांझी चौक के नजदीक फिर से उखाड़ कर बनायी जायेगी. विभाग के इंजीनियर ने बताया कि यह कार्य स्थल दलदली हो गया है. मेटेरियल डालने के बाद भी सड़क का धंसना जारी है.