18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 51 की पार्षद रूबी मोदी की मौत, शोक की लहर

भागलपुर : वार्ड 51 की पार्षद रूबी मोदी की मौत सोमवार को हो गयी. इसके बाद वार्ड 51 व नगर निगम कार्यालय समेत पूरे नगर निगम क्षेत्र में मातम छा गया. उनके वार्ड के प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी पर भी चर्चा शुरू हो गयी. फिलहाल वार्ड 51 का प्रतिनिधित्व का भार मेयर सीमा साहा संभालेंगी. हालांकि […]

भागलपुर : वार्ड 51 की पार्षद रूबी मोदी की मौत सोमवार को हो गयी. इसके बाद वार्ड 51 व नगर निगम कार्यालय समेत पूरे नगर निगम क्षेत्र में मातम छा गया. उनके वार्ड के प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी पर भी चर्चा शुरू हो गयी. फिलहाल वार्ड 51 का प्रतिनिधित्व का भार मेयर सीमा साहा संभालेंगी. हालांकि इसपर अभी सहमति बननी शेष है.
उधर पार्षद रूबी मोदी का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद सीधे नगर निगम कार्यालय में दर्शन के लिए लाया गया. यहां पहले से कई वार्ड के पार्षद नगर निगम के कर्मचारी, पदाधिकारी, राहगीर खड़े थे. सभी रूबी मोदी के मौत के कारण को जानना चाह रहे थे. खासकर महिला कर्मचारियों का कहना था कि पति की मौत के बाद अभी पार्षद रूबी मोदी को जहर खाने जैसा कदम नहीं उठाना चाहिए था. दो-दो बच्चों का मुंह देखकर रहना चाहिए. अब दोनों बच्चों को कौन देखेगा. बच्चे अनाथ हो गये.
पहले पिता, फिर मां का दो बच्चों के सिर से उठा साया : इधर देवर शशि मोदी ने बताया कि, इसी साल 3 अप्रैल को ट्रैक्टर के पलटने के क्रम में भैया की मौत हो गयी थी. इसके बाद से ही भाभी तनाव में थी. मानसिक परेशानी को देखते हुए उनका इलाज पटना में कराया गया. इसके बाद भी स्थिति नहीं संभल रही थी. शनिवार को रात्रि में बच्चे पढ़ रहे थे.
बाहर से घर पहुंचा तो देखा कि भाभी को उल्टी हो रही है. पता चला कि उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया है. रविवार को चिकित्सा के दौरान हालत खतरे से बाहर थी. रविवार को देर रात अचानक स्थिति बिगड़ी और सोमवार को मौत हो गयी. भैया को दो पुत्र में बड़ा गोलू और छोटा शनि है. 13 वर्षीय गोलू 10वीं में पढ़ रहा है, जबकि 10 वर्षीय शनि सातवीं का छात्र है. पहले पिता और अब मां का साया सिर से उठ गया.
मेयर व पार्षद के अनुरोध पर लायी गयी अर्थी, दी गयी श्रद्धांजलि : दोपहर तीन बजे एक बार फिर मेयर व पार्षदों के अनुरोध पर नगर निगम कार्यालय घर से अर्थी सजाकर लाया गया. यहां पर मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा, नगर प्रबंधक समेत सभी पार्षदों व नगर निगम के कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद नगर निगम सभा कक्ष में शोक सभा हुई. सभी ने दो मिनट मौन रहकर दिवंगत पार्षद रूबी मोदी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साइससे पहले मेयर व डिप्टी मेयर ने अस्पताल में जाकर परिवार को धैर्य दिलाया, तो नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने दिवंगत पार्षद रूबी देवी के घर पहुंचकर लोगाें को सांत्वना दी. पार्षद संजय सिन्हा, हंसल सिंह, प्रमोद लाल, उमर चांद, दीपक साह, अनिल समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त किया.
विधायक अजीत शर्मा ने व्यक्त की संवेदना : विधायक अजीत शर्मा ने वार्ड पार्षद रूबी मोदी के निधन पर संवेदना व्यक्त की. उन्हें जनप्रिय व कर्तव्यनिष्ठ महिला प्रतिनिधि बताया. कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद, अनामिका शर्मा, सोईन अंसारी व अजय कुमार ने दुख व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें