Advertisement
जेइ-एई श्रावणी मेला ड्यूटी पर, निगम की 285 योजनाओं का काम अटका
भागलपुर : पहले से ही नगर निगम की नूरा कुश्ती का खामियाजा झेल रहे शहरियों को अब अपनी सिटी को स्मार्ट बनता देखने के लिए सावन के गुजर जाने का इंतजार करना पड़ेगा. वजह है, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की तकरीबन 285 योजनाओं की जो फाइल बनकर तैयार हैं, इनकी शुरुआत करवाने वाले जेइ और […]
भागलपुर : पहले से ही नगर निगम की नूरा कुश्ती का खामियाजा झेल रहे शहरियों को अब अपनी सिटी को स्मार्ट बनता देखने के लिए सावन के गुजर जाने का इंतजार करना पड़ेगा. वजह है, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की तकरीबन 285 योजनाओं की जो फाइल बनकर तैयार हैं, इनकी शुरुआत करवाने वाले जेइ और दो एइ की ड्यूटी फिलहाल श्रावणी मेला ड्यूटी पर सुलतानगंज में लगा दी गई है. ऐसे में पहले से ही अपने काम से ज्यादा विवादों को लेकर किरकिरी झेल रही निगम सरकार को अपने वादों का पिटारा खोलने में वक्त लगना तय है. गनीमत यह है कि, इन सभी योजनाओं का वर्क आॅर्डर निकला जा चुका है.
निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के लगभग 285 काम का वर्क ऑर्डर निकल गया है. संवेदक को काम शुरू करना था, लेकिन निगम के जेइ और एइ की ड्यूटी श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज में की गयी है. ये सभी काम रोड और नाले के हैं, जिसमें जेइ और एइ का होना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि वहां से ड्यूटी खत्म होने के बाद इन सभी योजना का काम शुरू हो जायेगा.
खलीफाबाग से स्टेशन की सड़क का काम बारिश के बाद, आयेगी 50 लाख की लागत
खलीफाबाग से स्टेशन चौक तक बनने वाले मास्टिक सड़क का काम अब बारिश के बाद शुरू होगा. लगभग पचास लाख से बनने वाली सड़क का काम बारिश के बाद शुरू होगा. योजना शाखा प्रभारी ने बताया कि यह रोड बारिश में बन नहीं सकती है. सड़क को बनाने वाले संवेदक ने बताया कि, सड़क का मैटेरियल और मशीन आ चुका है, मौसम सही होते ही काम शुरू कर दिया जायेगा.
जैन मंदिर नाला निर्माण का मामला अधर में
पिछले कुछ सालों से वार्ड 12 स्थित जैन मंदिर के बगल से गुजरने वाले नाला का निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है. पांच बार निगम टेंडर किया, लेकिन किसी न किसी वजह से टेंडर रद्द हो गया. अब एक संवेदक के हाई कोर्ट चले जाने से यह मामला कोर्ट में है. बगैर बरसात के भी यह पूरा इलाका नाले के पानी से डूबा रहता है. इस रास्ते से चलना तो मुश्किल है ही, यहां आस-पास रहने वाले लोगों का यहां रहना भी मुश्किल हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement