Advertisement
लाभुकों में बांटे गये राशन कार्ड, 3000 कार्ड हैं तैयार
भागलपुर : खाद्य व आपूर्ति विभाग की ओर से मंगलवार को राशन कार्ड वितरण का आयोजन हुआ. डीआरडीए सभागार व एनआइसी में कुछ लाभुकों को राशन कार्ड बांटे गये, इनमें डीएम प्रणव कुमार ने एनआइसी में 10 लाभुक को राशन कार्ड दिया. नाथनगर प्रखंड के रामपुर खुर्द की 10 लाभुकों ने कार्ड पाने पर खुशी […]
भागलपुर : खाद्य व आपूर्ति विभाग की ओर से मंगलवार को राशन कार्ड वितरण का आयोजन हुआ. डीआरडीए सभागार व एनआइसी में कुछ लाभुकों को राशन कार्ड बांटे गये, इनमें डीएम प्रणव कुमार ने एनआइसी में 10 लाभुक को राशन कार्ड दिया. नाथनगर प्रखंड के रामपुर खुर्द की 10 लाभुकों ने कार्ड पाने पर खुशी जाहिर की और कहा कि सस्ते दर पर अनाज मिल सकेगा. इसके अलावा नाथनगर के पवन साह और शाहकुंड के इमतियाज आलम को डीलर लाइसेंस दिया गया.
वीडियो कांफ्रेंस के दौरान मंत्री मदन सहनी व प्रधान सचिव पंकज कुमार भी थे. मंत्री ने बताया कि आपूर्ति की प्रक्रिया पारदर्शी हो गयी है. हर स्तर पर विभागीय निगरानी चल रही है. प्रधान सचिव ने कहा कि डीएम भी अनाज वितरण पर पैनी निगाह रखते हैं. किसी भी तरह की कालाबाजारी होने पर सख्त कार्रवाई की जाती है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी आलोक सिन्हा ने बताया कि एनआइसी में चानो देवी, मंजू देवी, नीलम देवी, जयंती देवी, सुषमा देवी, खुशबु देवी, चांदनी देवी, किरण देवी, काजल देवी व उर्मिला तांती को राशन कार्ड मिला.
नवगछिया व कहलगांव में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने 25-25 तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने 40 राशन कार्ड का वितरण किया. उन्होंने कहा कि करीब 3000 राशन कार्ड बन गये हैं, जोकि अलग-अलग प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित करके दिया जायेगा. सभी प्रखंड से आये राशन कार्ड आवेदन की जांच करायी जा रही है और जल्द ही कार्ड बनाकर बांट देंगे. कार्ड वितरण के दौरान सहायक आपूर्ति पदाधिकारी सीबी सिंह, रजनीश झा, विभूति कुमार, लिपिक नवेंदु कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement