भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के शिक्षक आवासीय परिसर आसानंदपुर वार्ड नंबर 13 में गंदगी के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है. इस कॉलोनी में कई कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी 49 क्वार्टर हैं.
जहां एक चौथाई मुहल्ले का गंदा व विषैला पानी नाले से आवासीय परिसर में गिराया जा रहा है. पूर्व में भी इस संबंध में कई बार मेयर से अनुरोध किया गया है. स्थानीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री, शहरी विकास मंत्रलय बिहार सरकार शिकायत कोषांग में डॉ सुधीर कुमार सिंह द्वारा शिकायत की जा चुकी है.
साथ ही कुलपति की ओर से इस समस्या से संबंधित पत्र आयुक्त को दिया सौंपा गया है. कॉलोनी वालों का कहना है, बरसात के समय नाले का गंदा पानी क्वार्टर के अंदर आ जाता है. जिससे मोहल्ले में कई बीमारियां फैल जाती है.