25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएनएमसीएच में आइएमए ने किया प्रदर्शन

भागलपुर : राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक 2017 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन का असर जिले के सरकारी अस्पताल में दिखा. आइएमए के बैनर तले शनिवार को चिकित्सकों ने एकजुट होकर मायागंज अस्पताल में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिले में आंदोलन का नेतृत्व आइएमए अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह कर रहे थे. डॉ एसपी सिंह […]

भागलपुर : राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक 2017 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन का असर जिले के सरकारी अस्पताल में दिखा. आइएमए के बैनर तले शनिवार को चिकित्सकों ने एकजुट होकर मायागंज अस्पताल में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिले में आंदोलन का नेतृत्व आइएमए अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह कर रहे थे.
डॉ एसपी सिंह ने इस मौके पर कहा यह बिल चिकित्सकों को हाशिये पर ला देगा. एमसीआइ को खत्म कर दिया जायेगा. हमें उन नौकरशाह के अधीन कर दिया जायेगा जिनको चिकित्सा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. छह माह का कोर्स करने के बाद सामान्य सा चिकित्सक हमारे समकक्ष हो जायेंगे. मेडिकल की पढ़ाई महंगी तो होगी ही साथ ही यह निजी सेक्टर के हाथ में चली जायेगी.
आगे इन्होंने कहा कि दिल्ली आइएमए के आह्वान पर यह आंदोलन था. आगे जो भी निर्णय होगा उसका पालन किया जायेगा. उन्होंने आंदोलन को पूरी तरह से सफल बताया. उन्होंने कहा कि हमारे आंदोलन का प्रकृति और पेसेंट ने सहयोग दिया. हमारा आंदोलन गरीबों को न्याय दिलाने के लिए है .
आंदोलन के दौरान डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ डीपी सिंह, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ संजय कुमार निराला, डाॅ मणिभूषण, डॉ महेश कुमार, डॉ पंकज कुमार समेत दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें