17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, सीओ कार्यालय का राजस्वकर्मी मांगता है घूस, यह देखिये वीडियो

भागलपुर : मंगलवार को डीआइजी कार्यालय पहुंचे सन्हौला के पोठिया गांव के रहने वाले विनोद दास ने डीआइजी को सन्हौला सीओ कार्यालय के राजस्व कर्मचारी पर रसीद काटने के लिए घूस मांगने और अंचलाधिकारी पर धमकी देने का आरोप लगाया. डीआइजी के समक्ष विनोद दास ने राजस्व कर्मचारी के पैसे गिनते एक वीडियो को दिखाया […]

भागलपुर : मंगलवार को डीआइजी कार्यालय पहुंचे सन्हौला के पोठिया गांव के रहने वाले विनोद दास ने डीआइजी को सन्हौला सीओ कार्यालय के राजस्व कर्मचारी पर रसीद काटने के लिए घूस मांगने और अंचलाधिकारी पर धमकी देने का आरोप लगाया. डीआइजी के समक्ष विनोद दास ने राजस्व कर्मचारी के पैसे गिनते एक वीडियो को दिखाया और अंचलाधिकारी से बातचीत की एक ऑडियो क्लिप भी सुनाई. मामले में डीआइजी ने सन्हौला थाना को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
डीआइजी कार्यालय पहुंच विनोद ने बताया कि, सन्हौला सीओ कार्यालय के राजस्व कर्मी निलांबर मिश्रा उसकी दो डिसमिल जमीन की रसीद काटने के लिये घूस मांगता है और घूस नहीं देने पर उस जमीन की रसीद किसी और के नाम पर काटने की धमकी देता है. इस बात को लेकर जब उसने पुलिस और प्रशासन के समक्ष आवेदन दिया, तो सीओ कार्यालय ने उसे मामले को वापस लेने की धमकी देते हुए साजिश के तहत फंसाने की बात कही. उसने बताया कि सन्हौला अंचलाधिकारी जब उसे धमकी दे रहे थे, तो उस वक्त उनके कमरे में एक पत्रकार समेत राजस्व कर्मचारी निलांबर मिश्रा और अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
उन्होंने भी उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआइजी ने सन्हौला थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने मामले में कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बता दें कि इससे पहले दो बार बिनोद दास डीआइजी कार्यालय का चक्कर काट चुका है.
क्या है वीडियो में
वीडियो में बैठा एक व्यक्ति किसी ग्रामीण से रसीद काटने के बदले 200 रुपये अतिरिक्त की मांग करते साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है. शिकायतकर्ता विनोद दास का कहना है कि, पैसे की मांग करने का वाला व्यक्ति सन्हौला सीओ कार्यालय का राजस्व कर्मचारी है. इसके अलावा कॉल रिकॉर्डिंग ऑडियो क्लिप में विनोद दास पैसे देने पर भी रसीद नहीं कटने की बात कहता सुना जा सकता है. इसके बाद सामने से बात कर रहा व्यक्ति उसे मिलने के लिये कार्यालय में बुलाता है. विनोद ने उक्त व्यक्ति को सीओ कार्यालय का राजस्व कर्मचारी बताया है.
क्या कहते हैं सीओ
सन्हौला के अंचलाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि विनोद दास द्वारा लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. मामले में एसडीओ द्वारा भी जांच करायी जा रही है. ऑडियो और वीडियो क्लिप की जांच कराने पर मामले का खुलासा हो जायेगा. पर उसी ब्लॉक के पोठिया गांव के रहने वाले विनोद ने बंदोबस्ती की दो डिसमिल जमीन की रसीद काटने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने मंगलवार को रेंज डीआईजी विकास वैभव से मिलकर शिकायत की. उसने पैसे लेनेदन को लेकर ऑडियो क्लिप सुनाया, फोटो और वीडियो भी दिखाया. डीआईजी ने सन्हौला थानाध्यक्ष को राजस्व कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें