भागलपुर: प्रभारी एसएसपी फरोगुद्दीन के जनता दरबार में गुरुवार को कई मामले आये. लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तु गांव के लक्ष्मण रविदास ने आवेदन देकर दबंगों के कहर से बचाने की गुहार लगायी है.
अप्रैल माह में लक्ष्मण के घर में दबंगों ने आग लगा दी थी. इस मामले में उसने लोदीपुर थाने में डोमी रविदास व अन्य के खिलाफ कांड संख्या-32/14 दर्ज कराया. अब आरोपित पक्ष की ओर से केस उठाने के लिए लगातार धमकी दी जा रही है. मामले में अब तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
नतीजतन लक्ष्मण अपने भाई चुलाई रविदास के घर शरण ले लिया है. दबंगों ने लक्ष्मण के चापाकल को भी अपने कब्जे में कर लिया है. बताया जाता है कि दोनों में जमीन को लेकर कुछ विवाद है. नाथनगर के चंपानगर की महिला ने पड़ोस के कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उक्त लोग छेड़खानी करते हैं. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. इसके अलावा सबौर, कहलगांव से भी मारपीट व जमीन के तीन मामले जनता दरबार में आये थे.