21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैडम! झारखंड से आकर संभव नहीं है बिल सुधरवाना

भागलपुर: मैडम ! झारखंड से भागलपुर आ कर बिल संशोधन करवाना वश की बात नहीं है. पहले कई बार आवेदन दे चुके हैं और फिर बिल सुधार के लिए आवेदन दे रहे हैं, लेकिन आप लोगों की गंभीरता शून्य है. उक्त बातें जीरो माइल के प्रोफेसर अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने शिविर में फ्रेंचाइजी कंपनी के […]

भागलपुर: मैडम ! झारखंड से भागलपुर आ कर बिल संशोधन करवाना वश की बात नहीं है. पहले कई बार आवेदन दे चुके हैं और फिर बिल सुधार के लिए आवेदन दे रहे हैं, लेकिन आप लोगों की गंभीरता शून्य है. उक्त बातें जीरो माइल के प्रोफेसर अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने शिविर में फ्रेंचाइजी कंपनी के हेड पीआरओ से शिकायत के रूप में कही.

उन्होंने बताया कि स्टाफ के कहने पर पांच मार्च को 7, 250 रुपये जमा कर दिया. अगले बिल में समायोजित नहीं हुआ. इसके बाद भी स्टाफ के कहने पर 1100 रुपया जमा कर दिया. इसके बाद जमा की गयी राशि जोड़ कर बिल भेज दिया गया है. अब इसे संशोधित कराने के लिए दौड़ रहे हैं. मौके पर हेड पीआरओ चौबे ने बताया कि मामले को विशेष तौर पर लिया जायेगा.

खरमनचक के अजय कुमार पांडेय ने कहा कि मोहल्ले में पांच माह से बिल पहुंचाने कोई नहीं आया है. पेशे से मजदूर राकेश ने कहा कि घर में एक बल्ब और एक पंखा चलाता है और अनाप-शनाप बिल भेज दिया गया है. मौके पर डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि वास्तविक मीटर रीडिंग लेकर बिल संशोधित किया जाये. डिप्टी मेयर के पहल पर ही गुरुवार को टीटीसी परिसर में फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से एक दिवसीय शिविर लगाया गया था. शिविर में करीब 200 आवेदन प्राप्त हुए है. इसमें से फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से ऑन स्पॉट 46 आवेदन का निबटारा किया गया है.

ऑन स्पॉट आवेदन निबटारा अर्चना कुमारी, प्रभा चौधरी, सुभाष कुमार, केके दूबे, प्रेम कुमार, पंकज कुमार, शिव कुमार, राधे प्रसाद, गुप्ता, मृदुला आदि शामिल है. मौके पर अशोक जीवराजिका, श्रवण शर्मा गौड़, लालू शर्मा, दिनेश सिंह, रश्मि रंजन, प्रमिला देवी, मो असगर, गोपाल शर्मा, डा मृणाल शेखर, शांतनु, हेमंत राठौर, किशन राय, अमरजीत यादव, मो आरजू, निरंजन कुमार, सौरभ कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें