Advertisement
झंडापुर में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
बिहपुर : झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र में एनएच 31 किनारे कुमार डिस्ट्री ब्यूटर्स पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह एक महिला का शव मिला. मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष होगी. सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी जवाहरलाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. छानबीन में शव पर चोट का कोई निशान नहीं […]
बिहपुर : झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र में एनएच 31 किनारे कुमार डिस्ट्री ब्यूटर्स पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह एक महिला का शव मिला. मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष होगी. सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी जवाहरलाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. छानबीन में शव पर चोट का कोई निशान नहीं मिला.
रात में इधर से गुजरे कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने रात में लाश नहीं देखी थी. इस बात की आशंका है कि महिला की कहीं हत्या कर वाहन से शव लाकर यहां फेंका गया होगा. महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. शव देखने जुटे लोगों में से कोई भी महिला की पहचान नहीं कर पाया.
18 दिनों में मिला दूसरी महिला का शव
सिर्फ 18 दिनों में झंडापुर ओपी क्षेत्र में यह दूसरी महिला की लाश मिली है. इससे इस बात का संकेत मिलता है कि अपराधियों ने इस क्षेत्र को हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए सेफ जोन मान लिया है.
बता दें कि दो जुलाई को भी बिहपुर-जमालपुर पंचायत के जमालपुर वार्ड नंबर 03 स्थित धर्मशाला के बरामदे पर एक महिला की लाश मिली थी. उसकी गला रेत कर हत्या की गयी थी. उसके साथ भी हत्या से पहले दुष्कर्म किये जाने की आशंका है. उस शव की अबतक पहचान भी नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement