Advertisement
जिले के बीस लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
भागलपुर : 15 अगस्त को देश में आयुष्मान भारत योजना आरंभ होने वाला है. साल 2011 में हुए आर्थिक एवं सामाजिक गणना के आधार पर जिले के करीब बीस लाख से ज्यादा लोग सीधे इसका सीधा लाभ ले सकेंगे. जिले के 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीज पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करा सकेंगे. […]
भागलपुर : 15 अगस्त को देश में आयुष्मान भारत योजना आरंभ होने वाला है. साल 2011 में हुए आर्थिक एवं सामाजिक गणना के आधार पर जिले के करीब बीस लाख से ज्यादा लोग सीधे इसका सीधा लाभ ले सकेंगे. जिले के 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीज पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करा सकेंगे. योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसके लिए हर स्तर पर जमीनी कार्य करने का निर्देश राज्य सरकार की ओर से सिविल सर्जन को दिया गया है.
तीन चरणों में होगा सुविधा का विस्तार : स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सिविल सर्जन को पत्र लिख तीन चरणों में सेवा विस्तार में सुधार करने का निर्देश दिया है. योजना के तहत जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी प्राथमिक केंद्रों व स्वास्थ्य उप केंद्रों को हेल्थ वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा. सेंटर की देखरेख जिला योजना समन्वय करेंगे. एक एमबीबीएस के साथ साथ दो एएनएम को यहां नियुक्त किया जायेगा. प्रथम चरण में जिले के 43 एसडब्लूसीएस को 31 जुलाई तक अपडेट किया जायेगा, दूसरे चरण में 128 को 15 सितंबर तक और तीसरे चरण में 150 अतिरिक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित होगा. जिले में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के रूप में जुलाई से अक्टूबर तक 14, स्वास्थ्य उपकेंद्र के रूप में 15 सितंबर तक एक, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में 15 सितंबर तक एक केंद्र को विकसित किया जायेगा.
ये सुविधाएं मिलेंगी केंद्रों पर
मातृ स्वास्थ्य देखभाल के साथ सामान्य प्रसव सुविधा, नवजात एवं शिशु, बाला अस्था एवं किशोर स्वास्थ्य देखभाल व प्रतिरक्षण सेवाएं, परिवार नियोजन एवं गर्भनिरोधक सेवाएं, राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अनुसार संचारी रोगों का प्रबंधन, गैर संचारी रोग का प्रबंधन, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं सामान्य प्रबंधन,नेत्र एवं ईएनटी से संबंधित सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं, दंत देखभाल से संबंधित सामान्य सेवाएं, वृद्धावस्था स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं ,आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement