17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार एसएससी की परीक्षा 28, 29 व 30 सितंबर को

भागलपुर : बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के चेयरमैन के निर्देश पर इंटरस्तरीय बिहार एसएससी की परीक्षा की तैयारी को लेकर बुधवार को मारवाड़ी पाठशाला में समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने की. परीक्षा के लिए 31 केंद्र बनाये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बैठक में शामिल हुए सभी 31 परीक्षा […]

भागलपुर : बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के चेयरमैन के निर्देश पर इंटरस्तरीय बिहार एसएससी की परीक्षा की तैयारी को लेकर बुधवार को मारवाड़ी पाठशाला में समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने की. परीक्षा के लिए 31 केंद्र बनाये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बैठक में शामिल हुए सभी 31 परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों को कहा कि संभावित परीक्षा तिथि तय की गयी है.
28, 29 और 30 सितंबर को इंटरस्तरीय बिहार एसएससी की परीक्षा हो सकती है. परीक्षा में करीब 11672 से अधिक छात्रों के शामिल होने की संभावना है. सभी केंद्राधीक्षक ध्यान दें कि इस तिथि को और कोई परीक्षा नहीं लेनी है, तिथि को सुरक्षित रखना है. कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए सभी जरूरी उपाय करें. परीक्षा के आयोजन की नियमावली से जल्द केंद्राधीक्षकों को रूबरू कराया जायेगा.
किस केंद्र पर कितने छात्र देंगे परीक्षा: एक परीक्षा केंद्र पर अधिकतम 700 और न्यूनतम 200 छात्र परीक्षा देंगे. परीक्षार्थी की संख्या स्कूलों में बैठने की जगह को ध्यान में रखकर तय किया गया है. जिला स्कूल में 450, मारवाड़ी पाठशाला में 500, मोक्षदा इंटर स्कूल में 450, मुस्लिम माइनेरिटी डिग्री काॅलेज में 500, उर्दू बालिका उच्च विद्यालय असानंदपुर में 432, उच्च विद्यालय बरारी में 240, एसआर उच्च विद्यालय नाथनगर में 400, बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर में 432, बालिका उच्च विद्यालय सबौर में 300, सीएमएस स्कूल में 288,
झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय में 432, मिरजानहाट उच्च विद्यालय में 432, बालिका उच्च विद्यालय मिरजानहाट में 480, गुरुकुल उच्च विद्यालय नाथनगर में 288, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल में 400, गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में 500, उच्च विद्यालय सबौर में 300, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में 408, महादेव सिंह कॉलेज में 600, मारवाड़ी पाठशाला में 600, दुर्गाचरण हाई स्कूल में 200, पूरणमल बाजोरिया बीएड कॉलेज में 350, शारदा झुनझुनवाला कॉलेज में 400, द रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में 370, टीएनबी लॉ कॉलेज में 700, सीसी बालिका उच्च विद्यालय में 288, आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में 500 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है.D

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें