Advertisement
गंदगी का पर्याय बना शाहजंगी मेला मैदान हकीकत सिर्फ कागज में बना ऐतिहासिक
भागलपुर : शाहजंगी का मेला मैदान सिर्फ कागज पर ऐतिहासिक बनकर रह गया है. हकीकत कुछ और ही बयां कर रहा है. मेला मैदान में तीन पंचायत के गंदा पानी का डंप जोन बनकर रह गया है. मेला मैदान के चारों ओर से गंदा पानी जमा है. बारिश के बाद मैदान तालाब बन जाता है. […]
भागलपुर : शाहजंगी का मेला मैदान सिर्फ कागज पर ऐतिहासिक बनकर रह गया है. हकीकत कुछ और ही बयां कर रहा है. मेला मैदान में तीन पंचायत के गंदा पानी का डंप जोन बनकर रह गया है. मेला मैदान के चारों ओर से गंदा पानी जमा है. बारिश के बाद मैदान तालाब बन जाता है. एेसे में स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
तीन पंचायत का इकलौता मेला मैदान जहां खेल से लेकर सामाजिक व राजनीतिक स्तर कार्यक्रम आयोजित किया जाते रहे हैं. अब इस मैदान पर कोई खेल व कार्यक्रम का आयोजन नहीं किये जा रहे हैं. ऐतिहासिक कहे जाने वाले मेला मैदान की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
तीन पंचायतों में पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था: शाहजंगी, इमामपुर व हबीबपुर पंचायत में घर के पानी का निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. तीनों पंचायत का गंदा पानी मेला मैदान में जमा होता है. पिछले दो-तीन वर्षों से यही हालत है. पंचायतों में सात निश्चय के तहत नाला तो बना दिया गया है. लेकिन आधा अधूरा है. कहीं नाला बनाने के नाम पर खानापूर्ति की गयी है. ऐसे में गंदा पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है. बारिश के मौसम में घुटनाभर से अधिक पानी पंचायतों के सड़क व गली में जमा रहता है.
जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोगों में गुस्सा: स्थानीय डॉ अब्दुल वहाब, मो एजाज महाजन, अब्दुल वहीद ने बताया कि चुनाव जीत कर गये जनप्रतिनिधि आजतक पंचायतों की हालत देखने तक नहीं आये. गंदा पानी के जमाव से लोगों को निजात कैसे मिले. इसे लेकर सांसद व विधायक आजतक लोगों की समस्या को नहीं सुना. मेला मैदान कई मायनों में यहां के लोगों के लिए ऐतिहासिक है. लोगों ने बताया कि पूर्वजों के अनुसार यहां मुगलशासक, संत-सूफी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सहित राष्ट्रीय स्तर के कई नामचीन राजनेता इस मैदान से लोगों को संबोधन किया है.
मुहर्रम में लगता है जिला स्तरीय मेला: मुहर्रम के मौके पर ऐतिहासिक मेला मैदान पर जिला स्तर पर बड़ा मेला लगता है. मेला में दुकान लगाने के लिए कई राज्य के दुकानादार आते हैं. मेला देखने के लिए भागलपुर जिला के अलावा झारखंड व बंगाल से भी लोग आते हैं.
सांसद ने शाहजंगी पंचायत को गोद लिया था
स्थानीय मो मुख्तार अहमद व डॉ तबरेज अहमद ने बताया कि सांसद कहकशां परवीन शाहजंगी पंचायत को मॉडल बनाने के लिए गोद लिया था, लेकिन पंचायत आजतक मॉडल नहीं बन सका. मॉडल बन जाता, तो शायद मेला मैदान की स्थिति में भी सुधार आता है. गंदा पानी निकासी की व्यवस्था हो जाती. जनप्रतिनिधियों ने लोगों को ठगने का काम किया है. जिला प्रशासन से मेला मैदान से गंदा पानी हटाने व विकास के लिए मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement