भागलपुर : प्रमंडलीय सभागार में एक बार फिर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की समीक्षा में शुक्रवार को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा छाया रहा. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने भागलपुर व बांका के डीटीओ से सीधे सवाल किये कि आप लोग प्रत्येक दिन कितने ओवरलोड वाहन का चालान कर रहे हैं. इस पर दोनों ही जिले के पदाधिकारी इधर-उधर देखने लगे. दोबारा पूछा कि यह पता नहीं कि प्रत्येक दिन कितनी संख्या में कार्रवाई हुई, फिर क्या पता है. चलिये, औसतन कितना हुआ, यही बता दें. फिर संबंधित पदाधिकारी ने कहा कि चार से पांच ओवरलोड के खिलाफ चालान हो जाता है.
Advertisement
ओवरलोडिंग पर क्या की कार्रवाई, डीटीओ देखने लगे इधर-उधर
भागलपुर : प्रमंडलीय सभागार में एक बार फिर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की समीक्षा में शुक्रवार को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा छाया रहा. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने भागलपुर व बांका के डीटीओ से सीधे सवाल किये कि आप लोग प्रत्येक दिन कितने ओवरलोड वाहन का चालान कर रहे हैं. इस पर दोनों […]
कहा गया कि 11 ओवरलोड वाहन के परमिट रद्द करने के लिए विभिन्न जिला के डीटीओ को लिखा गया है. यह सूची अन्य जिलों से ठीक है. आरटीए सदस्य मुरलीधर जोशी ने बताया कि ओवरलोड को लेकर कार्रवाई संतोषजनक नहीं है. बार-बार प्राधिकार की बैठक में दिये गये निर्देश पर भी अफसर गंभीर नहीं हैं. अगर एक महीने में हालात में सुधार नहीं हुए तो वह इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि ओवरलोड के कारण सड़क जर्जर हो गया है.
अगर एक महीने में नहीं रुका ओवर लोड, तो दे दूंगा इस्तीफा, आरटीए सदस्य मुरलीधर जोशी ने किया दावा
बेतरतीब ऑटो से लगनेवाले जाम पर भी प्लान बनाने का निर्देश
अगली बैठक में हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट की रिपोर्ट पर होगी चर्चा
यह भी हुए निर्देश
कुछ बसों के चालक गति सीमा से अधिक में परिचालन कर रहे हैं, उनके एसोसिएशन से बात करके समय सीमा निर्धारण करते हुए स्पीड में नियंत्रण लायें.
हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट सभी बसों में लग जायें, साथ ही स्कूली बस में स्पीड गर्वनर लगे.
जाम से शहरवासी त्रस्त, प्लान बना कर नियंत्रित करें
ऑटो का ठहराव नियमित रूप से नहीं हो रहा है. इससे सड़कों पर जाम का आलम रहता है. निर्देश हुआ कि डीटीओ व एमवीआइ के साथ डीएसपी ट्रैफिक तालमेल बना कर ऑटो के ठहराव स्थल का चयन, ऑटो फ्री जोन, ऑटो के परिचालन के लिये मार्ग व दिशा निर्देश तय हो. ऑटो के कागजात की भी जांच की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement