Advertisement
स्टेट टॉप 20 में भागलपुर के स्कूल का एक भी छात्र नहीं, िरजल्ट 12% बेहतर
भागलपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 2018 का रिजल्ट मंगलवार दोपहर बाद 4.30 बजे जारी कर दिया गया. जिले के स्कूल के एक भी छात्र टॉप 25 में जगह नहीं बना पाये. टॉप 25 में अधिकांश छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं. मैट्रिक परीक्षा 2018 में 51985 छात्र शामिल हुए थे. इनमें […]
भागलपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 2018 का रिजल्ट मंगलवार दोपहर बाद 4.30 बजे जारी कर दिया गया. जिले के स्कूल के एक भी छात्र टॉप 25 में जगह नहीं बना पाये. टॉप 25 में अधिकांश छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं. मैट्रिक परीक्षा 2018 में 51985 छात्र शामिल हुए थे.
इनमें से 35625 छात्र छात्राएं परीक्षा में सफल हुए. सफल अभ्यर्थियों में से छात्राओं की संख्या 15630 और छात्रों की संख्या 19995 है. वहीं 62.36 प्रतिशत छात्राएं और 74.27 प्रतिशत छात्र सफल हुए. छात्र छात्राओं को मिला कर 68.53 प्रतिशत को सफलता हाथ लगी. वहीं 31.47 प्रतिशत छात्र-छात्राएं फेल हो गये. फेल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 16360 है. 2017 में जिले में मैट्रिक का परीक्षा परिणाम 55.91 प्रतिशत रहा था. इस बार 68.53 प्रतिशत को सफलता मिली. इस प्रकार भागलपुर जिले का रिजल्ट में बीते वर्ष की तुलना में 12.62 प्रतिशत का सुधार हुआ.
प्रथम श्रेणी में 3793 छात्र और 1904 छात्राएं पास : भागलपुर जिले में प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्र और छात्राओं की संख्या 5697 है. इनमें छात्रों की संख्या 3793 और छात्रों की संख्या 1904 है. प्रथम श्रेणी में छात्राओं से दोगुनी संख्या में छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
वहीं द्वितीय श्रेणी में जिले में 19113 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हैं. इनमें छात्रों की संख्या 10797 और छात्राओं की संख्या 8316 है. वहीं तृतीय श्रेणी में जिले में 10808 छात्र छात्राएं पास हुए. इनमें छात्रों की संख्या 5402 और छात्राओं की संख्या 5406 है.
2017 में जिले में मैट्रिक का परीक्षा परिणाम 55.91 प्रतिशत रहा था: 2017 में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में कुल 51,805 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें 26,981 छात्र एवं 24,824 छात्राएं शामिल थे. परीक्षा में कुल 28,963 छात्र छात्राओं ने सफलता पायी थी, जिसमें लड़कों का रिजल्ट 61.84 प्रतिशत एवं लड़कियों का 49.46 प्रतिशत रहा था. 2017 में जिले में मैट्रिक का परीक्षा परिणाम 55.91 प्रतिशत रहा था. 2017 में सफल होने वाले कुल छात्रों में 5745 ने प्रथम श्रेणी, 8317 ने द्वितीय एवं 2622 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. जबकि 3235
छात्राओं ने प्रथम, 6586 ने द्वितीय एवं 2458 ने तृतीय श्रेणी में सफलता मिली थी.
टॉप फाइव सूची से शहर के नामी गिरामी स्कूल बाहर : जिले के टॉप फाइव में स्थान पाने वालों में सभी प्रखंड और पंचायत के स्कूल हैं. शहर के जिला स्कूल, टीएनबी कॉलेजिएट, मारवाड़ी पाठशाला, मोक्षदा स्कूल, सीएमएस स्कूल, एसएम बालिका हाइस्कूल, मिरजानहाट हाइस्कूल जैसे नामी गिरामी स्कूलों के एक भी छात्र टाॅप 5 में जगह नहीं बना पाये. जबकि मैट्रिक परीक्षा 2018 में भागलपुर जिले में पहला स्थान इंटर हाइस्कूल नवगछिया के मनीष कुमार जायसवाल(436 अंक) को मिला.
जबकि दूसरे स्थान पर कन्या हाइस्कूल सोनबरसा की पूजा भारती (434 अंक ) रहीं. तीसरे स्थान पर दो छात्र हैं. इनमें एनजीए हाइस्कूल
दुधैला बैकुंठपुर के इशांत सिद्धार्थ (422 अंक) अौर श्री संत हाइस्कूल घोघा के सुमित कुमार (422 अंक) हैं. चौथे स्थान पर एनके हाइस्कूल झंडापुर की प्रियंका कुमारी(419 अंक) और पांचवें स्थान पर सिंघु मंडल गर्ल्स हाइस्कूल घोघा की मनीषा कुमारी (417 अंक) हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement