18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा दुकानों के डिसप्ले में रखनी है जेनेरिक दवा, पर कहीं दिखती नहीं

भागलपुर : जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को अपनी दुकान की रैक और डिसप्ले में जेनेरिक दवा रखना आवश्यक है. यह निर्देश ड्रग कंट्रोल जेनरल भारत सरकार डॉ एस ईश्वरा रेड‍्डी ने दिया है, लेकिन जिले में ऐसी व्यवस्था कहीं नहीं है. किसी भी स्टॉल पर जेनरिक दवा अलग से नहीं दिखती. जिले में […]

भागलपुर : जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को अपनी दुकान की रैक और डिसप्ले में जेनेरिक दवा रखना आवश्यक है. यह निर्देश ड्रग कंट्रोल जेनरल भारत सरकार डॉ एस ईश्वरा रेड‍्डी ने दिया है, लेकिन जिले में ऐसी व्यवस्था कहीं नहीं है. किसी भी स्टॉल पर जेनरिक दवा अलग से नहीं दिखती. जिले में चल रहे करीब 1500 मेडिकल स्टोर को निर्देश का पालन कराने का भार ड्रग विभाग को दिया गया है. केंद्र सरकार के इस आदेश से आस जगी है कि सस्ती जेनेरिक दवा नजदीकी मेडिकल हॉल में मिल जायेगी. ब्रांडेड कंपनी के मुकाबले जेनेरिक दवा की कीमत 20 से 30 प्रतिशत तक कम होती है. गुणवत्ता में यह किसी ब्रांडेड दवा से कम नहीं होती है.

औषधि महानियंत्रक ने कहा है देश के सभी डीसीसी व डीटीएबी के सदस्य जेनेटिक दवा को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सक्रिय हों. आपस में बैठक करें. जरूरी हो तो मेडिकल स्टोर संचालकों को बुलाये और उन्हें ज्यादा से ज्यादा जेनेरिक दवा को बेचने का आग्रह करें. लोग जेनेरिक दवा खरीदने के लिए परेशान ना हो इसके लिए दुकानदार अपनी दुकान में एक अलग रैक इसके लिए बनायें साथ ही इसे डिसप्ले में भी रखें.

ये हैं कुछ जेनेरिक दवा
सीटीजेड, पाईरेस्टेट-100, मेरिसुलाइड, ओमेसेक-20, ओमिप्राइजोल, इबूप्रोफेन, परासिटामोल, क्लोरोक्वीन, एमलोडिपिन, एटीनोलेल, लोजारटन, मेटफोरमिन
क्या होती है जेनेरिक दवा
सामान्य दवा या जेनेरिक दवा वह है जो बिना पेटेंट के बनती है. इसे बनाने के विधि को पेटेंट तो किया जा सकता है लेकिन इसके सक्रिय घटक को नहीं. दवा को बाजार में लाने से इसे पहले सख्त नियमों से गुजरना होता है. दवा का नाम विशेषज्ञ टीम तय करती है. जेनेरिक दवा का नाम पूरे विश्व में एक होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें