Advertisement
बस स्टैंडों का हाल बेहाल, यात्रियों के बैठने की जगह नहीं और दिखा रहे ई-टिकटिंग का ख्वाब
भागलपुर : भागलपुर के बस स्टैंडों में बस खड़ी होने की जगह तो छोड़िये, यात्रियों के बैठने तक के लिए कुर्सियां या बेंच नहीं हैं. दूसरी ओर परिवहन विभाग की ओर से ई-टिकटिंग और प्रीपेड स्मार्ट कार्ड समेत कई अन्य तरह के सपने दिखाये जा रहे. भागलपुर से बस द्वारा सफर शुरू करना कितना दुखदायी […]
भागलपुर : भागलपुर के बस स्टैंडों में बस खड़ी होने की जगह तो छोड़िये, यात्रियों के बैठने तक के लिए कुर्सियां या बेंच नहीं हैं. दूसरी ओर परिवहन विभाग की ओर से ई-टिकटिंग और प्रीपेड स्मार्ट कार्ड समेत कई अन्य तरह के सपने दिखाये जा रहे. भागलपुर से बस द्वारा सफर शुरू करना कितना दुखदायी है, यह जीरोमाइल स्थित अघोषित प्राइवेट बस स्टैंड व तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. बारिश के दिनों में ऑटो से उतर कर बस तक पहुंचने के लिए यात्रियों को भींगते-भागते पहुंचना पड़ता है. जबकि अन्य दिनों में बस खुलने तक खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है.
स्मार्ट सिटी की बैठक में अब चर्चा भी नहीं
स्मार्ट सिटी में भागलपुर के शामिल होने के बाद प्राथमिक योजना में प्राइवेट बस स्टैंड के निर्माण को भी शामिल किया गया था. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में 20 सितंबर 2016 को स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर बैठक आयोजित की गयी थी. इसमें सड़क परिवहन पर भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये थे. इसी में परिवहन सचिव सुजाता चतुर्वेदी को सरकारी बस स्टैंड में जीरो माइल का प्राइवेट बस स्टैंड खोलने के लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) देने का पत्र भेज कर अनुरोध किया गया था. आमजन परेशान हैं, पर अनुमति नहीं मिली. धीरे-धीरे उस सूची से बस स्टैंड गायब ही हो गया. दूसरी ओर जीरो माइल स्थित प्राइवेट बस स्टैंड बाइपास निर्माण के कारण हटा तो दिया गया. लेकिन यात्रियों की परेशानी खत्म नहीं की गयी.
परिवहन विभाग दिखा रहा इस तरह का सपना
07 जून को परिवहन विभाग की बैठक, बसों में ई-टिकटिंग व प्रीपेड स्मार्ट कार्ड की व्यवस्था समयसीमा के भीतर उपलब्ध करायी जाये.
07 जून को परिवहन विभाग की बैठक, नगर बस सेवा के अंतर्गत महत्वपूर्ण बस स्टॉप पर डिजिटल कंप्यूटरीकृत नोटिस बोर्ड प्रदर्शित की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement