पीरपैंती: एनएच 80 पर परसबन्ना ईश्वरनगर नौवाटोली के पास रविवार की देर रात एक ट्रक (बीआर 11 एफ 9656) बिजली के तार में सट गया. इससे ट्रक में आग लग गयी. देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा. आग में झुलस कर ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी. चालक ने किसी तरह से जान बचायी.
रात के समय ट्रक के जलने से निकलती लौ को देखकर आसपास के ग्रामीण और उस होकर गुजर रहे ट्रक ड्राइवरों ने पीरपैंती थाना को सूचना दी. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह तत्काल छोटा दमकल के साथ पहुंचे. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तबतक पूरा ट्रक जलकर राख हो चुका था. देर रात तक आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. दुर्घटना स्थल पर भारी संख्या में आसपास के लोग देर रात तक जुटे थे. कई लोग आग बुझाने में सहयोग कर रहे थे.