Advertisement
भागलपुर : हत्या, रंगदारी मामलों में फरार सतेंद्र आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार
भागलपुर : हत्या, रंगदारी और कई संगीन मामलों का मोस्ट वांटेड अपराधी सतेंद्र यादव को भागलपुर पुलिस ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस के वरीय अधिकारी नहीं कर रहे है. शहर में चर्चा है पुलिस सतेंद्र को लेकर किसी भी वक्त भागलपुर पहुंच सकती है. आंध्र पुलिस और […]
भागलपुर : हत्या, रंगदारी और कई संगीन मामलों का मोस्ट वांटेड अपराधी सतेंद्र यादव को भागलपुर पुलिस ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस के वरीय अधिकारी नहीं कर रहे है. शहर में चर्चा है पुलिस सतेंद्र को लेकर किसी भी वक्त भागलपुर पहुंच सकती है. आंध्र पुलिस और बिहार पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से इसे गिरफ्तार किया है. सत्येंद्र वर्षों से हत्या, पुलिस मुठभेड़, रंगदारी समेत कई संगीन मामलों में फरार चल रहा है.
सरकार ने इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. कुछ माह पूर्व कोर्ट के आदेश पर इसके घर कुर्की भी किया था. कुख्यात सत्येंद्र जगदीशपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जगदीशपुर थाना पुलिस के अलावा दो थानाध्यक्ष और दर्जन भर पुलिस जवानों को इसकी तलाश में पूर्व में भेजा गया था. पुलिस को सूचना मिली थी की आंध्र प्रदेश में इसने अपना घर तक बना लिया था. पुलिस ने कई बार इसे घेरने का प्रयास किया था. पुलिस और सत्येंद्र के बीच दो बार मुठभेड़ भी हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement