18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं भेजे इंटरनल परीक्षा के नंबर, एक दर्जन फेल

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी कॉमर्स विभाग के सेमेस्टर वन के एक दर्जन छात्रों को विभाग की लापरवाही से इंटरनल परीक्षा में अनुपस्थित कर दिया गया. लिहाजा इंटरनल परीक्षा में उन छात्रों को विवि ने फेल कर दिया. सुधार के लिए चार माह पूर्व में आवेदन छात्रों ने विभाग को दिया था. सुधार […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी कॉमर्स विभाग के सेमेस्टर वन के एक दर्जन छात्रों को विभाग की लापरवाही से इंटरनल परीक्षा में अनुपस्थित कर दिया गया. लिहाजा इंटरनल परीक्षा में उन छात्रों को विवि ने फेल कर दिया.

सुधार के लिए चार माह पूर्व में आवेदन छात्रों ने विभाग को दिया था. सुधार के लिए विभाग ने छात्रों को विवि भेज दिये. बुधवार को छात्र-छात्राएं प्रोवीसी प्रो रामयतन प्रसाद से मिले. प्रोवीसी ने कहा कि संबंधित डीन मामले की जांच कर रिपोर्ट देंगे. रिपोर्ट के आधार पर दोषी लोगों व रिजल्ट में सुधार की प्रक्रिया की जायेगी.

छात्र विजय कुमार, रोहित कुमार, आरती कौशिक, स्नेहा सुमन आदि ने बताया कि सत्र 2015-17 का पीजी कॉमर्स सेमेस्टर वन का परीक्षा दिया था, लेकिन विभाग ने इंटरनल परीक्षा में अनुपस्थित कर दिया. जबकि इंटरनल परीक्षा में 12 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. विवि द्वारा जारी रिजल्ट में उनलोगों को फेल कर दिया. विभाग के हेड से मिले, तो बताया कि कार्यालय की गड़बड़ी से कुछ छात्रों को इंटरनल नंबर नहीं भेजा गया था. उन छात्रों को नंबर विवि को भेज दिया गया है. रिजल्ट सुधार कराकर विवि से प्राप्त कर सकते हैं. मामले को लेकर परीक्षा विभाग के कर्मचारी राजीव सिंह से मिलने पर कहा कि फिर से सेमेस्टर वन की पूरी परीक्षा देने होगी.

पूछने पर विवि से विभाग भेज दिये जाते हैं. विभाग से पूछने पर विवि भेजा जा रहा है. छात्रों ने बताया कि सेमेस्टर टू की परीक्षा दे चुके हैं. सेमेस्टर तीन में जायेंगे, लेकिन सेमेस्टर वन का रिजल्ट सुधार नहीं किया जाता है, तो सेमेस्टर चार की परीक्षा नहीं दे पायेंगे. विवि में पहले से ही सत्र विलंब चल रहा है. विभाग व विवि की गड़बड़ी से छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें