दोबारा बहाली की मांग को लेकर शिक्षामंत्री के खिलाफ की नारेबाजी डीइओ को सौंपा सात सूत्री मांगपत्र
Advertisement
नौकरी से हटाये गये प्रेरक व समन्वयकों ने किया प्रदर्शन
दोबारा बहाली की मांग को लेकर शिक्षामंत्री के खिलाफ की नारेबाजी डीइओ को सौंपा सात सूत्री मांगपत्र भागलपुर : साक्षर भारत मिशन के तहत कार्यरत प्रेरकों और समन्वयकों की सेवा समाप्त करने के बाद आक्रोशित कर्मियों ने सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. हटाये गए करीब 300 से अधिक कर्मचारी […]
भागलपुर : साक्षर भारत मिशन के तहत कार्यरत प्रेरकों और समन्वयकों की सेवा समाप्त करने के बाद आक्रोशित कर्मियों ने सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. हटाये गए करीब 300 से अधिक कर्मचारी खिरनीघाट दुर्गास्थान में एकजुट हुए. प्रेरकों और समन्वयकों ने रैली निकाल राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा कार्यालय परिसर में दोबारा नौकरी पर बहाल करने की मांग पर शिक्षामंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. फिर डीइओ मधुसूदन पासवान को सात सूत्री मांगपत्र सौंपा.
प्रेरकों ने शिक्षा कार्यालय परिसर में शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका. यहां प्रदर्शन करने के बाद सभी कर्मी
कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. प्रेरकों ने डीएम प्रणव कुमार से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा. प्रदर्शनकारियों को डीएम ने कहा कि आपकी मांग जायज है, मांगपत्र को आज ही मुख्यमंत्री और प्रधानसचिव के पास मांगपत्र को भेज देंगे. इधर, जिला शिक्षा कार्यालय में डीइओ ने भी हर संभव मदद की बात कही.
21 माह के बकाया मानदेय की मांग. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जून 2018 में हमारी सेवा समाप्त कर दी गयी. जबकि सितंबर 2016 से अबतक 21 माह से हमें मानदेय नहीं दिया गया. मानदेय के अलावा चयनित प्रेरकों और समन्वयकों की सेवा विस्तार और स्थायीकरण की मांग की गयी. इसके अलावा सेवाशर्त लागू करना समेत कुल सात मांग हैं. बता दें कि प्रेरक और समन्वयक बिहार सरकार की जनगणना, पशुगणना, मतदाता जागरुकता, स्वच्छ भारत, शराबबंदी, मानव शृंखला, बापू आपके द्वार कार्यक्रम, बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन का सफल संचालन कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement