18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों में बनेगा कूड़ा डंपिंग ग्राउंड

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने शहर की समस्या पर जतायी चिंता भागलपुर : शहर में कूड़ा-कचरा को फेंकने की व्यवस्था वर्षों से नहीं है. इससे नगर निगम की ओर से कभी गंगा किनारे, कभी हवाई अड्डा परिसर में, कभी सैंडिस कंपाउंड में तो कभी शहर के मुख्य मार्ग के किनारे कूड़ा फेंका […]

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने शहर की समस्या पर जतायी चिंता

भागलपुर : शहर में कूड़ा-कचरा को फेंकने की व्यवस्था वर्षों से नहीं है. इससे नगर निगम की ओर से कभी गंगा किनारे, कभी हवाई अड्डा परिसर में, कभी सैंडिस कंपाउंड में तो कभी शहर के मुख्य मार्ग के किनारे कूड़ा फेंका जाता है. इससे 100 से अधिक पेड़ सूख चुके हैं, जबकि हजारों लोग बीमारी की जकड़ में हैं. अब भागलपुर के लोगों को इस परेशानी से मुक्त कराया जायेगा. 15 दिनों में डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए नगर विकास विभाग को संचिका भेजी है. नगर निगम से एनओसी लेना है.
उक्त बातें प्रदेश सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने रविवार को सर्किट हाउस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला को राजकीय मेला बनाने की कार्रवाई चल रही है. शीघ्र ही यह खुशखबरी लोगों को मिलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के चार वर्ष पूरा होने और सरकार की ओर से किये गये कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आजादी मिलने के 70 साल बाद भारत का मान-सम्मान विश्व में बढ़ा है. पहले कोई देश वीजा नहीं देना चाहता था.
अब उसी देश के राष्ट्राध्यक्ष रेड कारपेट बिछाकर सम्मान दे रहे हैं. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को गांव-गांव में कार्यान्वित किया गया. नि:शुल्क आठ करोड़ लोगों को एलपीजी की सुविधा दी गयी. 18 करोड़ गरीबों का बीमा कराया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें