बांका के दौंदा मनियारपुर गांव की रहनेवाली थी प्रतिमा व सुनीता
Advertisement
झाड़-फूंक के चक्कर में गयीं सगी बहनों की जान
बांका के दौंदा मनियारपुर गांव की रहनेवाली थी प्रतिमा व सुनीता भागलपुर : बांका के एक गांव में एक स्थान पर झाड़ फूंक के चक्कर में घंटों गंवा देने के बाद जब दो सगी बहनों की स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती चली गयी तो उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक काफी […]
भागलपुर : बांका के एक गांव में एक स्थान पर झाड़ फूंक के चक्कर में घंटों गंवा देने के बाद जब दो सगी बहनों की स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती चली गयी तो उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इलाज के दौरान दोनों बहनों ने दम तोड़ दिया. घटना बांका नगर पंचायत के दौंदा मनियारपुर गांव की है.
घटना का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. आशंका है दोनों बहनों की मौत जहर खाने या फिर सांप के डसने से हुई है. मृतक की मां भी दोनों के मुंह से झाग निकलने की बात स्वीकार कर रही है.
बांका थाना के मनियारपुर गांव निवासी मजदूर नारदेव दास की बेटी प्रतिमा (14) और सुनीता (13) ने शनिवार सुबह सिर में चक्कर और पेट दर्द की शिकायत अपनी मां संगीता देवी से की. संगीता देवी जब तक इसे गंभीरता से लेती उससे पहले ही दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी. संगीता ने बताया करीब 10 बजे सुबह दोनों के मुंह से झाग निकला था.
हमें लगा सांप या किसी अन्य जहरीले जीव ने काटा होगा. दोनों को लेकर हमलोग भैरव बाबा स्थान चले गये. करीब दो घंटे तक यहां इनका झाड़ फूंक किया गया. जिसके बाद इन्हें होश आया. हमें लगा हालत सामान्य हो गयी है. इसलिए दोनों को लेकर हम घर आ गये. कुछ देर के बाद अचानक इनकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिवार वालों ने एक बार फिर भैरव स्थान जाने को कहा. सभी की बातों को अनसुना कर अपनी बेटियों को लेकर हम बांका स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां सुनीता और प्रतिमा को चिकित्सक ने सूई देने के बाद मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.
रात में सब्जी रोटी खाकर सोया था पूरा परिवार
संगीता देवी ने बताया शुक्रवार रात दोनों सब्जी रोटी खाकर घर के अंदर जमीन पर सो गयी थी. सुबह प्रतिमा फूल तोड़ने के लिए घर के बाहर गयी थी. सुनीता घर में ही थी. सुबह उठने तक दोनों की हालत सामान्य था. सुबह करीब आठ बजे इनकी हालत खराब हो गयी. संगीता को छह बच्चा है. इसमें तीन बेटी और तीन बेटा है. एक बेटी की शादी हो चुकी है. दोनों बहनें एसएस बालिका उच्च विद्यालय बांका में कक्षा नौ की छात्रा थी. गर्मी छुट्टी होने के कारण ये दोनों घर में ही रह रही थी.
मुख्य पार्षद रौनक और अनिल बने उप मुख्य पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement