भागलपुर: नरेंद्र मोदी ने अभी प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं ली है लेकिन बाजार में उसका असर दिखने लगा है. पिछले एक सप्ताह के दौरान सोने की कीमत में भारी गिरावट आयी है. सर्राफा व्यवसायी इसे मोदी का असर के साथ- साथ सोने के आयात मामले में आरबीआइ के नियमों में बदलाव को भी कारण मानते हैं. सोने की कीमत में आयी गिरावट का असर बाजार पर दिखने लगा है. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अब अच्छे दिन आनेवाले हैं.
पिछले एक सप्ताह यानी लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम दो हजार रुपये की कमी आयी है. सर्राफा बाजार में कीमतों में आयी कमी की वजह से रौनक लौटने की उम्मीद जतायी जा रही है.
गुरुवार को सोना 28000 से 28200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिका. जिला स्वर्णकार संघ के कार्यकारी सचिव विजय साह कहते हैं कि सोने की कीमत में गिरावट आने से सर्राफा बाजार को लाभ होगा. कीमत घटने से बिक्री बढ़ेगी. सचिन ज्वेलर्स के संचालक अमित साह कहते हैं कि पिछले एक सप्ताह में सोना में 2000 रुपये तक की गिरावट आयी है. यह बाजार के लिए शुभ संकेत है. रुपया भी मजबूत होगा. लोग अभी कीमत में और गिरने की उम्मीद लगा रहे हैं. कीमत अगर और गिरती है तो बिक्री बढ़ेगी. ज्वेलर्स दीपक सोनी कहते हैं कि सोने की कीमत में आयी कमी से सर्राफा बाजार में रौनक लौटेगी. अभी लोग काम चला रहे थे अब खरीदारी करेंगे.