कुरसेला/नवगछिया : व्यवहार न्यायालय के पास एनएच 31 पर बुधवार की देर रात ट्रक ने एक बाइक को जोरदार धक्का मार दिया. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के कटरिया निवासी रसिकलाल यादव के पुत्र अमर कुमार यादव (20) व इसी गांव के रिंकेश कुमार यादव (20) हैं. अमर अपने साथी रिंकेश के साथ रात में मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल बिहपुर के अरसंडी गांव जा रहा था.
एनएच 31 पर बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौत
कुरसेला/नवगछिया : व्यवहार न्यायालय के पास एनएच 31 पर बुधवार की देर रात ट्रक ने एक बाइक को जोरदार धक्का मार दिया. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के कटरिया निवासी रसिकलाल यादव के पुत्र अमर कुमार यादव (20) […]
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. देर रात कटरिया से बड़ी संख्या में ग्रामीण अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे. दोनों नवयुवकों की मौत से ग्रामीण आक्रोशित थे. वे नवगछिया की पुलिसिंग पर भड़ास उतार रहे थे. दोनों युवक कुर्सेला प्रखंड के कटरिया गांव के पूर्व मुखिया स्व नेपाली यादव के रिश्तेदार थे. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को दोनों शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. नवगछिया थाने में अज्ञात ट्रक के चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement