भागलपुर : जिले में असमय मौसम व ओला वृष्टि से रबी फसल को 10 फीसदी क्षति पहुंची है. अधिक ठंड होने से मक्का में दाना नहीं आया, तो ओला वृष्टि से लगी हुई फसल बर्बाद हो गयी. खासकर मक्का किसानों को अधिक क्षति पहुंची. सर्वेक्षण के अनुसार जिले के 5360.39 हेक्टेयर भूमि में क्षति की रिपोर्ट तैयार की गयी. इसके तहत 7.23 करोड़ के मुआवजा की मांग की गयी है.
फसल मुआवजा को लेकर किसानों ने आंशिक विरोध जताया. जिला कृषि विभाग की ओर से सर्वेक्षण कराने पर पाया कि गंगा के उत्तरी हिस्से के सात प्रखंडों में अधिक क्षति हुई. दक्षिणी हिस्से में गोराडीह में छह किसानों और शाहकुंड में तीन किसानों की मक्का फसल खराब हुई. कृषि विभाग की ओर से सात करोड़ 23 लाख 65 हजार 265 रुपये मुआवजा की मांग को लेकर प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजी गयी है. फसल बीमा का लाभ प्रदेश सरकार के जरिये को-ऑपरेटिव की ओर से दिया जायेगा.