नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के शंकरपुर के पास शुक्रवार की शाम पीसीसी सड़क पर एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. उसपर सवार राघोपुर बिंदटोली निवासी सिकंदर महतो के 25 वर्षीय पुत्र हाबो महतो की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि टेंपो चालक जहान्वी चौक से टेंपो को लेकर घर जा रहा था. जाह्नवी चौक से आगे हाबो महतो टेंपो पर बैठा.
शंकरपुर के पास टेंपो पहुंचने पर टेंपो के सामने अचानक एक बच्चा आ गया. टेंपो के तेज गति होने के कारण चालक अनियंत्रित हो गया और पलट गया. युवक टेंपो के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर परवत्ता पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. टेंपो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. युवक की मौत से गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.