भागलपुर: डूडा (जिला शहरी विकास अभिकरण) के जेइ राजन कुमार को ठेकेदार विभाष चंद्र शर्मा (इशाकचक) ने सरेआम गोली मारने की धमकी दी है. जेइ ने नाथनगर थाने में ठेकेदार शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है और डीएम, एसएसपी व विभाग को पत्र लिख कर अपने प्राण रक्षा की गुहार लगायी है. मामला नाथनगर चौक से सीटीएस होते हुए नरगा चौक पर बन रही पीसीसी सड़क से जुड़ा हुआ है.
43 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण हो रहा है. बुधवार को जेइ राजन जांच करने कार्य स्थल पर पहुंचे. सीटीएस आयुव्रेदिक कॉलेज और हनुमान मंदिर के पास काम चल रहा था. जेइ ने जांच में पाया कि सड़क की मोटाई प्राक्कलन के अनुसार नहीं है. प्राक्कलन में 2300 फीट लंबी, 16 इंच चौड़ी और 8 इंच मोटी सड़क का निर्माण होना है. लेकिन ठेकेदार की ओर से सड़क की मोटाई में घपला किया जा रहा था. आठ इंच की जगह कहीं साढ़े पांच इंच और कहीं छह इंच मोटी ढलाई की जा रही थी. इसका जेइ ने विरोध किया और कहा कि एमबी बुक नहीं भरेंगे. इस पर वहां मौजूद ठेकेदार ने जेइ के साथ सरेआम गाली-गलौज किया और गोली मारने की धमकी दी. साथ ही मारपीट भी की.
ठेकेदार से पूछा जा चुका था शो-कॉज
पूर्व में आरोपी ठेकेदार विभाष चंद्र शर्मा से डूडा के कार्यपालक अभियंता घटिया सड़क निर्माण को लेकर शो-कॉज पूछ चुके हैं. कार्यपालक अभियंता के मुताबिक शर्मा द्वारा किये जा रहे घटिया काम पर रोक लगाने पर इंजीनियर को धमकी दी जाती है. कार्यपालक अभियंता ने निर्माण स्थल से घटिया सामग्री हटाने का निर्देश भी दिया था. विभाग की ओर से ठेकेदार को ताकिद की गयी थी तीन दिनों के भीतर घटिया निर्माण सामग्री को हटवाये. अगर आदेश का पालन नहीं हुआ तो जमानत राशि जब्त कर ठेकेदार को काली सूची में डालने से संबंधित कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.
निरीक्षण में पकड़ाया था घटिया निर्माण
अप्रैल 2013 में विभाग के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता दारोगा राम ने उक्त सड़क का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान ठेकेदार शर्मा द्वारा किये गये घटिया कार्यो का भंडाफोड़ हुआ था. सड़क निर्माण के लिए गिराये गये मेटल निम्न स्तर के थे, जो मृत पत्थर से तैयार हुआ था. घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया था और विभाग से संवेदक की शिकायत की थी. इसके बाद निर्माण पर रोक लगा दी गयी थी.