तिलकामांझी के प्रियदर्शिनी नगर इलाके व तातारपुर थाना क्षेत्र के सखीचंद घाट में चोरों ने ने घटना को दिया अंजाम
Advertisement
दो दिनों के भीतर चोरी की तीन वारदातें
तिलकामांझी के प्रियदर्शिनी नगर इलाके व तातारपुर थाना क्षेत्र के सखीचंद घाट में चोरों ने ने घटना को दिया अंजाम भागलपुर : दो दिनों के भीतर शहर के दो थाना क्षेत्र तातारपुर और तिलकामांझी में सक्रिय चोर गिरोह ने तीन चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के रात्रि गश्ती की पोल खोल दी है. […]
भागलपुर : दो दिनों के भीतर शहर के दो थाना क्षेत्र तातारपुर और तिलकामांझी में सक्रिय चोर गिरोह ने तीन चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के रात्रि गश्ती की पोल खोल दी है. गुरुवार सुबह जहां चोरों ने तिलकामांझी थाना क्षेत्र के प्रियदर्शिनी नगर इलाके में गोपाल कृष्ण कुमार के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं गुरुवार देर रात ही नया बाजार सखीचंद घाट इलाके के रहने वाले दीपक अग्रवाल और प्रियदर्शिनी नगर इलाके की रहने वाली आशा देवी के घर में चोरों ने घर का सामान उड़ा लिया.
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप प्रियदर्शिनी नगर कॉलोनी में गोपाल कृष्ण कुमार के घर शुक्रवार सुबह चार बजे अज्ञात चोरों ने घर के पिछले भाग की खिड़की से घर में प्रवेश कर लाखों के जेवरात चोरी कर लिए. उन्होंने बताया है कि सुबह करीब चार बजे वह शौच के लिए उठे थे तभी उन्होंने घर के कमरे में कुछ आवाज सुनी. जब वह उक्त कमरे में गये तो देखा कि दो लोग कमरे में चोरी कर रहे हैं. जिसके बाद वे शोर मचाने लगे इतने में ही दोनों चोर घर के पिछले भाग स्थित खिड़की से भाग खड़े हुए. शुक्रवार सुबह तातारपुर थाना क्षेत्र के सखीचंद घाट में इलाज के लिए गये व्यवसायी दीपक अग्रवाल के घर में घुस कर लाखों के जेवरात और अन्य सामान उड़ा लिया.
मामले का खुलासा तब हुअा जब शुक्रवार सुबह व्यवसायी के रिश्तेदार सफाईकर्मी को लेकर घर की सफाई के लिए पहुंचे थे. तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. वहीं घर के छत का ताला टूटा हुआ था. मामले में दीपक अग्रवाल के भाई ने तातारपुर थाना को इस बात लिखित सूचना दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि तीन माह से दीपक अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए मुंबई गये हुए थे. दो दिन बाद वह वापस भागलपुर लौटने वाले थे इसलिए उन्होंने घर की सफाई के लिए कहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement