Advertisement
दिल्ली के पूर्व मंत्री तोमर आधा दर्जन वकीलों के साथ पहुंचे टीएमबीयू
भागलपुर : लॉ की फर्जी डिग्री के मामले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय आधा दर्जन वकील के साथ पहुंचे. रजिस्ट्रार अशोक झा से तोमर व उनके वकील ने कोर्ट संबंधित मामलों पर वार्ता की. तोमर ने रजिस्ट्रार के समक्ष अपना पक्ष रखा. साथ ही तोमर ने […]
भागलपुर : लॉ की फर्जी डिग्री के मामले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय आधा दर्जन वकील के साथ पहुंचे. रजिस्ट्रार अशोक झा से तोमर व उनके वकील ने कोर्ट संबंधित मामलों पर वार्ता की. तोमर ने रजिस्ट्रार के समक्ष अपना पक्ष रखा. साथ ही तोमर ने रजिस्ट्रार को बताया कि यहां के वकील को अधिकृत किया है. अब उनका पक्ष उनके वकील रखेंगे. इस दौरान कोर्ट संबंधित कई कागजात भी रजिस्ट्रार को उपलब्ध कराये गये.
करीब दो घंटे बाद तोमर विवि से लौट गये. तोमर ने पूछने पर बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद विवि में पक्ष रखने आया था. उल्लेखनीय है कि लॉ की फर्जी डिग्री मामले में तोमर के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है. विवि सूत्रों के अनुसार बुधवार को करीब 10 बजे दिन में ही तोमर अपने आधा दर्जन वकील के साथ रजिस्ट्रार से मिलने पहुंचे थे. कार्यालय में रजिस्ट्रार नहीं थे. इस दौरान तोमर ने प्रोवीसी प्रो रामयतन प्रसाद से मुलाकात की. कोर्ट से मिले पत्र के बारे में प्रोवीसी को अवगत कराया. रजिस्ट्रार आने की सूचना मिलने पर करीब 11 बजे उनके कार्यालय मिलने पहुंचे.
आधा दर्जन वकील में एक दिल्ली व पांच भागलपुर के अधिवक्ता
विवि के जानकार बताते हैं कि विवि से लॉ की फर्जी डिग्री मामले में तोमर पर दिल्ली हजारी कोर्ट में मामला चल रहा है. वहीं दूसरी ओर आठ माह पूर्व में विवि ने धोखाधड़ी कर लॉ की डिग्री लेने के मामले में विवि थाना में केस दर्ज कराया था. मामले को लेकर तोमर ने हाइकोर्ट पटना में केस दर्ज कराया था. एक ही मामले में दो केस कैसे चल सकता है. तोमर ने भागलपुर कोर्ट से जमानत भी ली थी. तोमर ने हाइकोर्ट में दिये आवेदन में कहा था कि विवि बताये कि लॉ की डिग्री फर्जी कैसे है.
इसका जानकारी दें. कोर्ट ने इस संबंध में विवि से पूर्व में डिग्री संबंधित सारे कागजात भी मांगे थे. विवि ने कोर्ट को सारे कागजात भी उपलब्ध करा दिये हैं. सूत्रों के अनुसार तमाम प्रक्रिया होने से पूर्व विवि ने तोमर से मामले को लेकर शोकॉज नहीं किया था. इसे लेकर कोर्ट ने तोमर को अपना पक्ष रखने के लिए आदेश जारी किया. तोमर अपना पक्ष रखने विवि आया था. बताया जा रहा है कि कोर्ट संबंधित 40 पेज की छाया प्रति तोमर ने रजिस्ट्रार को उपलब्ध कराया है. तोमर से विवि आने कारण पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि कोर्ट में मामला चल रहा है. ऐसे में कोई बयान नहीं देंगे. हाइकोर्ट के आदेश पत्र काे लेकर रजिस्ट्रार मिलने आये थे. उधर, रजिस्ट्रार ने तोमर से संबंधित मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement