18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका को चाकू घोंप लूटे आभूषण व नकद

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में शुक्रवार सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए सिकंदरपुर से स्टेशन जा रही शिक्षिका वंदना कुमारी को अपराधियों ने चाकू घोंप कर उसके आभूषण और नकद लूट लिये. एक ही इलाके एक माह के भीतर तीसरी बार हुए वारदात ने क्षेत्र में पुलिसिंग पर सवालिया निशान लगा दिया […]

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में शुक्रवार सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए सिकंदरपुर से स्टेशन जा रही शिक्षिका वंदना कुमारी को अपराधियों ने चाकू घोंप कर उसके आभूषण और नकद लूट लिये. एक ही इलाके एक माह के भीतर तीसरी बार हुए वारदात ने क्षेत्र में पुलिसिंग पर सवालिया निशान लगा दिया है. चाकू लगने से घायल शिक्षिका को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामले में पुलिस ने घायल शिक्षिका का बयान दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिये गये दो लोगों में एक शिक्षिका का करीबी भी है.

घटना शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे की है. बांका जिला स्थित बाराहाट के खैराटीकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका वंदना कुमारी हर रोज की तरह सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए बांका इंटरसिटी पकड़ने के लिए सिकंदरपुर के विद्यापुरम कॉलोनी से रेलवे कॉलोनी के रास्ते पैदल ही रेलवे स्टेशन जा रही थी.
शिक्षिका को चाकू…
इसी दौरान लोको कॉलोनी के यज्ञ मंडल के पास हाथ में चाकू लेकर खड़े तीन युवकों ने शिक्षिका का रास्ता रोक लिया. चाकू दिखा कर पहने हुए आभूषण और पास में मौजूद नकद समेत सारा सामान निकालने को कहा. शिक्षिका ने कानों की बाली और पर्स में रखे 1100 रुपये नकद निकाल कर अपराधियों को दे दिया. इसके बावजूद अपराधियों ने शिक्षिका को अपना स्मार्टफोन निकाल कर देने के लिए कहा. पर भूलवश शिक्षिका अपना मोबाइल घर पर ही भूल गयी थी.
फोन नहीं मिलने पर अपराधी शिक्षिका को पेट में चाकू घोंप कर फरार हो गये. इसके बाद महिला लहूलुहान स्थिति में पास के ही एक घर के चबूतरे पर जाकर बैठ गयी. कुछ देर बाद वहां से मॉर्निंग वाक पर जा रहे लोगों की नजर पड़ने पर उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना देकर शिक्षिका को मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
हर रोज पिता के साथ जाती थी स्टेशन, शुक्रवार को देरी की वजह से अकेले ही निकली
घायल शिक्षिका ने बताया कि उसके पति अनिल कुमार वाराणसी में रेलवे के एमसीएम हैं. वह भागलपुर स्थित अपने मायके में ही रह कर नौकरी करती हैं. हर रोज सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए उक्त रास्ते से ही पैदल अपने पिता महेंद्र प्रसाद के साथ रेलवे स्टेशन जाती थीं. पर शुक्रवार सुबह देरी होने की वजह से वह अकेले ही रेलवे स्टेशन के लिए निकल गयीं. जहां रास्ते में ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें