Advertisement
एक से दो बजे तक मिलेंगे डीएम साहब
फीडबैक फॉर्म भी हुआ था तैयार, मगर नहीं हो सका लागू भागलपुर : नये जिलाधिकारी प्रणव कुमार लोगों से दोपहर एक से दो बजे के बीच मिलेंगे. इस दौरान विभागीय कामकाज नहीं होगा. प्रत्येक कार्य दिवस में मिलने के समय के दौरान कोशिश होगी कि कोई समीक्षा बैठक का शेड्यूल नहीं हो. पूर्व डीएम आदेश […]
फीडबैक फॉर्म भी हुआ था तैयार, मगर नहीं हो सका लागू
भागलपुर : नये जिलाधिकारी प्रणव कुमार लोगों से दोपहर एक से दो बजे के बीच मिलेंगे. इस दौरान विभागीय कामकाज नहीं होगा. प्रत्येक कार्य दिवस में मिलने के समय के दौरान कोशिश होगी कि कोई समीक्षा बैठक का शेड्यूल नहीं हो. पूर्व डीएम आदेश तितरमारे के कार्यकाल में यह समय दोपहर तीन से चार बजे तक का था.
डीएम से मिलने वाले लोगों को अब सादी पर्ची के बदले नये फॉर्मेट बनी पर्ची दी जायेगी. इस पर्ची में नाम, पता के अलावा मिलने का कारण व मोबाइल नंबर का भी उल्लेख होगा. इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि संबंधित पर्ची का एक डाटा तैयार होगा, जिसके आधार पर विभागीय समीक्षा में संबंधित पर चर्चा हो सके.
इधर, डीएम साहब ध्यान दें…फीडबैक फार्म को लागू करें: पूर्व डीएम आदेश तितरमारे ने प्रशासनिक कामकाज की समीक्षा के लिये एक फीडबैक फॉर्म बनवाया था.
इस फॉर्म में संबंधित कार्यालय में काम के सिलसिले में आये लोगों से काम के होने व वहां के कर्मी के व्यवहार संबंधी बातों पर विचार लेना था. यह फीडबैक फॉर्म तैयार भी हुआ, लेकिन यह लागू नहीं हो सका. फॉर्म तैयार होने के समय उक्त कदम की सराहना हुई थी. कई विभाग में फीडबैक फॉर्म के लागू होने से पहले ही कार्यप्रणाली में सुधार हो गया था. नये डीएम से भी फीडबैक फॉर्म को लागू करने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement