Advertisement
टावर में काम कर रहे मजदूर की करेंट से मौत
बलिया : थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक मोबाइल टावर में केयरटेकर का काम कर रहे करीब 38 वर्षीय युवक का बिजली की करेंट लगने से मौत हो गयी है. मृत युवक की पहचान बरियारपुर निवासी महावीर सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार सिंह के रूप में की गयी है. घटना के […]
बलिया : थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक मोबाइल टावर में केयरटेकर का काम कर रहे करीब 38 वर्षीय युवक का बिजली की करेंट लगने से मौत हो गयी है. मृत युवक की पहचान बरियारपुर निवासी महावीर सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार सिंह के रूप में की गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कन्हैया के ही दरवाजे पर करीब दस वर्षों से एटीसी कंपनी का टावर लगा हुआ था जिसमें वह केयर टेकर का काम करता था. मंगलवार की सुबह टावर शट डाउन रहने के कारण टावर कंपनी के टेक्नीशियन के आदेश पर कंट्रोल रूम में बिजली चेक कर रहा था. इसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में वह आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. युवक को करंट लगने की जानकारी प्राप्त होते ही परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय के निजी क्लिनिक में ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन शव को लेकर बरियारपुर गांव पहुंचे. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों के करुण क्रंदन से वातावरण गमगीन हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा है. वहीं घटना से संबंधित मामले स्थानीय थाना में दर्ज किये गये.
11 मई को मृतक के छोटे भाई की होनी थी शादी : बताया जाता है मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था. जिसके छोटे भाई राजीव कुमार की आगामी 11 मई को शादी होनी थी. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. इसी बीच मंगलवार को करेंट लगने से बड़े भाई की मौत हो जाने के कारण शादी समारोह मातम में बदल गया. इस घटना के बाद शादी समारोह को ततकल स्थगित कर दिया गया है.
पत्नी व बच्चों के करुण क्रंदन से गमगीन हुआ गांव : मंगलवार को बरियारपुर निवासी कन्हैया कुमार सिंह की करेंट लगने से हुई मौत के बाद शव के गांव पहुंचते ही पत्नी रिंकू देवी एवं पुत्र 14 वर्षीय प्रणव कुमार, 12 वर्षीय अभिनव कुमार एवं माता आशा देवी के करुण क्रंदन से बरियारपुर गांव गमगीन हो गया. पास-पड़ोस की महिलाएं उन्हें ढांढस बंधाने का प्रयास कर रही थी .
करीब 10 वर्षों से केयर टेकर की निभा रहा था भूमिका : करीब दस वर्ष पूर्व मृतक के जमीन पर एटीसी कंपनी का मोबाइल टावर लगाया गया था. जिसमें मृतक गांव में ही रहकर केयर टेकर की भूमिका निभा रहा था. ज्ञात हो कि उक्त टावर से वोडाफोन, एयरटेल एवं रिलायंस जियो का नेटवर्क संचालित किया जाता है.
मंगलवार को टावर शटडाउन रहने के कारण कंपनी के टेक्नीशियन नेे उसे चेक करने को कहा था. जिसे चेक करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी.
सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल
गढ़पुरा.गढ़पुरा-मंझौल पथ पर सकरा गांव के समीप रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार घायलों में एक व्यक्ति गढ़पुरा वार्ड 8 निवासी सुरेश महतो के 24 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार महतो बाइक से बेगूसराय जाने के क्रम में दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं सड़क पार कर रहे सकरा निवासी अरविंद यादव के 18 साल का पुत्र पंकज कुमार घायल हो गया, जिसका इलाज बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है . मिली जानकारी के अनुसार राजीव देर शाम बाइक से बेगूसराय जा रहा था. सकरा गांव के समीप पहुंचने के समय पंकज सड़क पार कर रहा था. जिसे बचाने के क्रम में बाइक सवार सड़क पर गिर गया था. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया . स्थानीय लोगों के सहयोग से बाइक सवार को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया. वहीं सड़क पार कर रहे युवक को भी इलाज के लिए ले जाया गया . स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉक्टरों के द्वारा बाइक सवार को गंभीर हेड इंज्यूरी बताया जा रहा है. जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement