21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : नौसेना अधिकारी के घर डकैती का आरोपी शातिर चमरू मियां गिरफ्तार

भागलपुर : मोजाहिदपुर पुलिस ने शहरभर में दर्जनभर से भी ज्यादा चोरी व डकैती की घटना को अंजाम दे चुके शातिर चमरू मियां को गिरफ्तार कर लिया है. चमरू इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 12 के समीप आनंदबाग कॉलोनी में अंडामन निकोबार में पदस्थापित नेवल ऑफिसर दिवाकर प्रसाद झा के घर 8 मार्च को […]

भागलपुर : मोजाहिदपुर पुलिस ने शहरभर में दर्जनभर से भी ज्यादा चोरी व डकैती की घटना को अंजाम दे चुके शातिर चमरू मियां को गिरफ्तार कर लिया है. चमरू इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 12 के समीप आनंदबाग कॉलोनी में अंडामन निकोबार में पदस्थापित नेवल ऑफिसर दिवाकर प्रसाद झा के घर 8 मार्च को डकैती की घटना में भी शामिल था.
मोजाहिदपुर पुलिस ने देर रात इलाके में संदिग्ध गतिविधि करता देख उसे हिरासत में लिया था. सत्यापन के दौरान इशाकचक थाना में दर्ज डकैती मामले में शामिल होने की बात सामने आयी. जिसके बाद मोजाहिदपुर पुलिस ने उसे इशाकचक पुलिस को सौंप दिया. जहां से शुक्रवार शाम उसे जेल भेज दिया गया. बता दें कि चमरू मियां पर शहरभर में चोरी के एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं.
नौसेना अधिकारी के घर हुए डकैती मामले में पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी. इससे पहले मामले में पुलिस ने घटना के 13 घंटे के भीतर ही मनीष मंडल और नीतीश मंडल को गिरफ्तार कर डकैती के दौरान इस्तेमाल किया गया 12 इंच का कट्टा, एक खोखा व छह मोबाइल समेत एक हजार रुपये बरामद कर लिया था. जबकि कुछ दिन बाद ही डकैती के मास्टरमाइंड हीरू मियां को पुलिस ने पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार किया था.
अपराधियों के छूटे स्कूल में मिली फोटो से अपराधियों तक पहुंची पुलिस बता दें कि विगत 8 मार्च को देर रात इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 12 के समीप आनंदबाग कॉलोनी में अंडामन निकोबार में पदस्थापित नेवल ऑफिसर दिवाकर प्रसाद झा के घर शुक्रवार सुबह घुसे सात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. डकैती के दौरान अपराधियों ने मारपीट की और घर में गोली भी चला दी थी.
बाद में पुलिस को घटनास्थल से अपराधियों का एक स्कूल बैग मिला. इसमें कुछ तस्वीरों के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की पहचान की थी.
घटना के वक्त घर में नेवल ऑफिसर की वृद्ध मां जनता देवी, वृद्ध पिता महेंद्र प्रसाद झा, भांजा राजीव झा उर्फ मोहन, रवि और भांजी अंकिता उर्फ अंशू मौजूद थे. वहीं भांजा और भांजी का मार्शल आर्ट देख अपराधी भाग खड़े हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें