18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असरगंज में युवक की पीटकर हत्या

भागलपुर/असरगंज : मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर चौर गांव में गुरुवार शाम करीब चार बजे विनोद यादव और उसके परिवार को पड़ोसियों ने ही लाठी-रॉड से पीटकर घायल कर दिया. घायलों को भागलपुर मायागंज अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही विनोद यादव (35) की मौत हो गयी. जबकि उसकी पत्नी सुनीता देवी, […]

भागलपुर/असरगंज : मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर चौर गांव में गुरुवार शाम करीब चार बजे विनोद यादव और उसके परिवार को पड़ोसियों ने ही लाठी-रॉड से पीटकर घायल कर दिया. घायलों को भागलपुर मायागंज अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही विनोद यादव (35) की मौत हो गयी. जबकि उसकी पत्नी सुनीता देवी, पिता विजय यादव और मां लीला देवी गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज मायागंज अस्पताल

असरगंज में युवक…
में चल रहा है. मृतक के भाई नवीन कुमार ने बताया कि गुरुवार को ही वह अपने घर से पटना जाने के लिए निकला था. मासूमगंज पहुंचा ही था कि पड़ोसी कुंदन यादव और उसकी पत्नी, चंदन यादव और उसकी पत्नी समेत अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उसके भाई-भाभी, मां-पिता को लाठी-रॉड से पीट दिया. आनन फानन में वह वापस अपने घर पहुंचा. जहां टेम्पू पर लेकर वह घायलों को सुल्तानगंज अस्पताल पहुंचा. जहां से घायलों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल लाने के दौरान ही घायल में से उसके बड़े भाई विनोद यादव की मौत हो गयी.
भाई ने बताया कि वे लोग पिछले एक साल से अपने घर का निर्माण करा रहे थे. विगत वर्ष घर निर्माण के वक्त ही किसी विवाद को लेकर उन्होंने मारपीट की थी. इसके बाद मामला थाना पहुंचा. थाने में मामले में आरोपी पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर समझौता करा दिया गया. उसके बाद से लगातार उक्त आरोपित उन्हें धमका रहे थे. गुरूवार शाम वे लोग घर में भाई को अकेला देख घुस गए और मारपीट करने लगे. खबर लिखे जाने तक घटना की सूचना संबंधित थाने को नहीं थी.
लूटपाट करने की थी मंशा
मृतक के भाई नवीन ने बताया कि बुधवार को वे लोग अपने छोटे भाई का तिलक कराकर लौटे थे. उपहार में कई सामान दिये गये थे. पड़ोसी आरोपित आपराधिक छवि के लोग हैं. घर में विनोद के अलावा सभी भाई बाहर निकल गये थे. मौका पाकर पड़ोसी लाठी-डंडा और थ्रीनट के साथ घर में घुस गये. इस दौरान कुंदन और चंदन यादव ने थ्रीनट दिखाकर तिलक में मिला सारा सामान निकालने को कहा. इसका विरोध करने पर उन्होंने सभी की पिटाई शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें