Advertisement
पुलिस को और पब्लिक फ्रेंडली बनाने का जारी रहेगा प्रयास : डीआइजी
भागलपुर : पब्लिक से सीधे संवाद का दौर हमने पहले दिन से ही जारी रखा, अागे भी पुलिस को और पब्लिक फ्रेंडली बनाने का प्रयास जारी रहेगा. उक्त बातें भागलपुर के रेंज डीआइजी विकास वैभव ने पत्रकारों से कहीं. बतौर डीआइजी आइपीएस विकास वैभव ने 2 मई 2018 को भागलपुर में एक साल पूरे कर […]
भागलपुर : पब्लिक से सीधे संवाद का दौर हमने पहले दिन से ही जारी रखा, अागे भी पुलिस को और पब्लिक फ्रेंडली बनाने का प्रयास जारी रहेगा. उक्त बातें भागलपुर के रेंज डीआइजी विकास वैभव ने पत्रकारों से कहीं. बतौर डीआइजी आइपीएस विकास वैभव ने 2 मई 2018 को भागलपुर में एक साल पूरे कर लिये हैं. एक साल पूरा होने पर उन्होंने अपनी कार्यशैली व सफलता को पत्रकारों से साझा किया.
उन्होंने कहा कि मैंने अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, अवैध वसूली व पुलिस-पब्लिक रिलेशन में सुधार के लिए कई कदम उठाये. भागलपुर और मुंगेर रेंज में एक साल के दौरान पुलिस पदाधिकारियों समेत 42 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया. भागलपुर रेंज में 4 इंस्पेक्टर, 12 सब इंस्पेक्टर, 6 एएसआइ और 13 सिपाही शामिल हैं. मुंगेर रेंज में 5 इंस्पेक्टर और 2 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. विक्रमशिला सेतु पर अवैध वसूली करने के आरोप में वीडियो के आधार पर उक्त पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच के आदेश दिये. इसमें दोषी पाये जाने पर एक एएसआइ और सात सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया. एक साल के कार्यकाल के दौरान भागलपुर रेंज से 3 इंस्पेक्टर, 41 सब इंस्पेक्टर, 46 एएसआइ, 21 हवलदार और 161 सिपाही, तो मुंगेर रेंज में 1 इंस्पेक्टर, 32 सब इंस्पेक्टर, 29 एएसआइ, 91 हवलदार और 497 सिपाही जिला बदर हुए. भागलपुर-मुंगेर के कुल साढ़े नौ हजार से भी अधिक लोगों ने डीआइजी से मिलकर उन्हें अपनी फरियाद सुनायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement