अनुसंधान के दौरान पुलिस तीन दिनों तक रही दिशा विहीन, समीक्षा के बाद एसआइटी ने शुरू की सटीक जांच
Advertisement
अमरजीत के फेसबुक प्रोफाइल से खुले कई राज, बांका-मुंगेर में भी छापेमारी
अनुसंधान के दौरान पुलिस तीन दिनों तक रही दिशा विहीन, समीक्षा के बाद एसआइटी ने शुरू की सटीक जांच भागलपुर : मार्बल व्यवसायी अमरजीत उर्फ बिट्टू हत्याकांड मामले में पुलिस को अमरजीत के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपलोड किए गए पोस्ट से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. अभी तक की जांच के मामले में […]
भागलपुर : मार्बल व्यवसायी अमरजीत उर्फ बिट्टू हत्याकांड मामले में पुलिस को अमरजीत के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपलोड किए गए पोस्ट से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. अभी तक की जांच के मामले में ठेकेदारी में प्रतिद्वंदिता की बात सामने आ रही है. मामले में पिछले तीन दिनों तक दिशा हीन रहने के बाद पुलिस अब तेजी से सही दिशा में मामले की जांच कर रही है. वरीय पुलिस अधिकारियों की मानें तो जांच के बिंदुओं से दो दिनों के भीतर एसआइटी मामले का खुलासा कर सकती है.
मामले में शहर के एक नामचीन चेहरे और उसके एक रिश्तेदार की संलिप्तता का भी खुलासा संभव है. मामले में पुलिस कांट्रैक्ट किलर से हत्या करवाये जाने के बिंदु पर भी जांच कर रही है. मामले में एक टीम को जहां मुजफ्फरपुर और सीवान जिला में अनुसंधान के लिए भेजा गया है. वहीं भागलपुर में मौजूद एक टीम ने भागलपुर के सुलतानगंज समेत बांका व मुंगेर जिले में भी छापेमारी की. हालांकि अभी तक शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जांच के दौरान पुलिस ने भागलपुर में मौजूद सभी कांट्रैक्ट किलर के घटना के दिन की गतिविधि की जांच कर रही है. मामले में पुलिस ने इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर में रहने वाले एक सुपारी किलर को संदिग्ध मानते हुए उसकी गतिविधि पर नजर बनाए है. मामले में उस शूटर के सुलतानगंज में छिपे होने की संभावना पर वहां भी पुलिस छापेमारी की जा रही है.
तीन दिनों तक गलत दिशा में जांच करती रही पुलिस : अमरजीत हत्याकांड मामले में गठित एसआइटी तीन दिनों तक गलत दिशा में जांच करती रही. मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों की समीक्षा के बाद मामले में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए. मामले में अमरजीत के सोशल मीडिया प्रोफाइल से ऐसी कई बातों का भी खुलासा हुआ है.
डीआइजी ले रहे पल-पल की रिपोर्ट : अमरजीत हत्याकांड मामले में रेंज डीआइजी विकास वैभव पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. जहां वह लगातार मामले में एसएसपी से अनुसंधान की दिशा और कारणों का ब्योरा ले रहे हैं, वहीं वह मामले की जांच के लिए गठित एसआइटी के साथ समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं.
रिमांड पर लिये गये अभिषेक की दी जानकारियों की हो रही जांच : बता दें कि मामले में प्राथमिक अभियुक्त अभिषेक को रिमांड पर लिए जाने के बाद उसने पुलिस को अमरजीत से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी थी. पूछताछ के दौरान अभिषेक ने पुलिस ने अमरजीत के हाल में हुए विवादों समेत शहर के नामचीन हस्तियों से उसके संबंध और नजदीकियों का भी खुलासा किया है.
हिरासत में लिये गये लोगों को बांड पर छोड़ा : अमरजीत हत्याकांड मामले में पुलिस लगातार अमरजीत के करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया था, उन्हें पूछताछ के बाद देर शाम बांड पर छोड़ दिया गया.
अमरजीत के हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन
बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के भागलपुर-बांका की समन्वयक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अमरजीत राय उर्फ बिट्टू के हत्या हुए नौ दिन बीत गये, प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोंकने का दावा कर रही है. पुलिस- प्रशासन के बड़े अधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन हत्यारा पुलिस की पकड़ से बाहर है. समन्वयक ने कहा कि यदि तत्काल हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम महिला कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
त्रिमूर्ति चौक पर हुई थी हत्याकांड की प्लानिंग
विगत 19 अप्रैल को बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास मार्बल व्यवसायी अमरजीत उर्फ बिट्टू की हत्या की प्लानिंग उसी रात हत्या से पूर्व भीखनपुर स्थित त्रिमूर्ति चौक पर हुई थी. इस बात खुलासा त्रिमूर्ति चौक पर सीसीटीएनएस के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हुआ है. पुलिस जांच के दौरान बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर शहर में उस रात के अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच करायी गई. इसमें बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास देखे गए हत्यारों को घटना से ठीक पहले त्रिमूर्ति चौक पर देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement