भागलपुर : मेयर सीमा साहा ने 20 अप्रैल को नगर आयुक्त को सामान्य बोर्ड की 28 अप्रैल को बैठक बुलाने को लेकर पत्र लिखा था. बैठक को लेकर पार्षदों को अपने कार्यों का एजेंडा का कॉपी देना था, लेकिन पार्षदों ने अभी तक एजेंडा की कॉपी देना शुरू नहीं किया है.
एजेंडा की काॅपी नहीं देने को लेकर पार्षद उमर चांद कहते हैं कि बैठक की कोई जानकारी नहीं है,न ही इसके बारे में कोई लिखित पत्र ही मिला है. बोर्ड की बैठक को लेकर पत्र मिलेगा, तो एजेंडा दिया जायेगा. सोमवार और मंगलवार को सरकारी अवकाश होने से बोर्ड की बैठक को लेकर चार दिन शेष बचेंगे.
चार दिनों में पार्षदों को बोर्ड की सूचना को लेकर कब पत्र जायेगा. निगम सूत्रों के अनुसार पिछले एजेंडे पर जो चर्चा हुई थी, उसकी प्रोसेडिंग की कॉपी पर हस्ताक्षर भी नहीं हुआ है. ऐसे में इस बार भी सामान्य बोर्ड की बैठक में क्या निर्णय होगा, यह तो समय बतायेगा. अभी तक बोर्ड की बैठक की कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है.