Advertisement
देर रात आधा दर्जन अपराधियों ने लूटा ट्रक, चालक से की मारपीट
चालक की हत्या कर ट्रक खपाने की थी तैयारी, पुलिस मौके पर पहुंचकर दो को दबोचा नाथनगर : कजरैली -हबीबपुर सीमा पर पेट्रोलपंप के पास शनिवार देर रात आधा दर्जन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. भागलपुर से आ रहे ट्रक के आगे बीच सड़क पर अपराधी खड़ा हो गये, जिसे देख चालक […]
चालक की हत्या कर ट्रक खपाने की थी तैयारी, पुलिस मौके पर पहुंचकर दो को दबोचा
नाथनगर : कजरैली -हबीबपुर सीमा पर पेट्रोलपंप के पास शनिवार देर रात आधा दर्जन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. भागलपुर से आ रहे ट्रक के आगे बीच सड़क पर अपराधी खड़ा हो गये, जिसे देख चालक ने रोक ट्रक रोक दिया.
बदमाश ट्रक का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये और चालक की जमकर पिटाई कर दी, इस दौरान खलासी भाग गया. अपराधियों ने चालक को सीट पर लिटा गाड़ी लेकर भागने लगे. अपराधी गाड़ी को कजरैली थानाक्षेत्र के कुमरथ गांव होकर ले जाने लगे. इस दौरान बिजली का तार गाड़ी के डाले में सट गया, जिससे ट्रक आगे नहीं बढ़ा. बदमाशों ने चालक को कुछ दूर स्थित होटल में ले गये.
इस बीच खलासी ने थाने की गश्ती गाड़ी को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और अपराधियों को खोजने लगी. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे. एक अपराधी जितेंद्र यादव भागने में असफल रहा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जितेंद्र की निशानदेही पर दो घंटे में एक और बदमाश धर्मेंद्र यादव पकड़ा गया. दोनों अलीगंज गंगटी का रहनेवाला है. घटना में शामिल एक और बदमाश की पहचान कजरैली कुमरथ के अशोक यादव के रूप में हुई हैै.
हबीबपुर मध्य विद्यालय के शिक्षिका का ड्राइवर है जितेंद्र. गिरफ्तार आरोपित जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में हबीबपुर मध्य विद्यालय में तैनात शिक्षिका का गाड़ी चलाता है. इससे पहले वह यूको बैंक कजरैली के मैनेजर का भी चालक रह चुका है.चालक से अपराधियों ने कहा- तुम्हें तो आज काट ही डालेंगे. चलो पहले खाना खिला देते हैं.
पीड़ित चालक लक्ष्मीपुर जमुई का निरंजन यादव है. वह जमुई से ट्रक लेकर बालू बेचने पूर्णिया गया था. बालू बेचकर वापस लौट रहे थे, इस बीच गौराचौकी के पास अचानक चार पांच युवक सड़क पर खड़े हो गये और ट्रक को रोक दिया. ट्रक रुकते ही सभी अंदर प्रवेश कर गये जमकर पीटा.
इस बीच खलासी चौधरी कुमार यादव भागने में सफल रहा. अपराधियों ने पिटाई के बाद ट्रक लेकर भागने लगे. थानाप्रभारी कौशल भारती ने बताया कि ट्रक और चालक को सकुशल बरामद कर लिया गया है .घटना में शामिल दो बदमाश को पकड़ लिया गया है, बाकी की तालाश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement