भागलपुर : घर में मौजूद मनीषा बथवाल ने बताया कि घर में घुसे अपराधियों ने जैसे ही चाकू निकाल कर उनकी मां को दिखाया वह खौफजदा हो गयी. जब वह किचन से निकलकर हॉल में आयी तो देखा कि अपराधियों ने उनकी मां को चाकू सटा रखा था. उनके होश ही उड़ गये. उन्होंने बताया कि उस वक्त उन लोगों ने अपराधियों को अपने गहने जेवर ही देना उचित समझा.
Advertisement
चाकू निकालते ही खौफजदा हो गयी थीं महिलाएं
भागलपुर : घर में मौजूद मनीषा बथवाल ने बताया कि घर में घुसे अपराधियों ने जैसे ही चाकू निकाल कर उनकी मां को दिखाया वह खौफजदा हो गयी. जब वह किचन से निकलकर हॉल में आयी तो देखा कि अपराधियों ने उनकी मां को चाकू सटा रखा था. उनके होश ही उड़ गये. उन्होंने बताया […]
दोपहर 11.53 बजे अपार्टमेंट के बेसमेंट में घुसे थे अपराधी, 12.15 बजे निकले. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार तीन अपराधी काला-लाल रंग की बाइक पर ट्रिपलिंग कर दोपहर 12.53 बजे अपार्टमेंट के बेसमेंट स्थित पार्किंग में पहुंचते हैं. जहां एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल को स्टार्ट ही रखता है. इतने में दो अपराधी सीढ़ियों से चढ़ कर पहले ग्राउंड फ्लोर और फिर तीसरे तल पर सेल्समैन बन कर किसी सामान को बेचने की बात कहते हैं. मगर सभी जगह से उन्हें लौटा दिया जाता है. इसके बाद वे लोग चौथे फ्लोर स्थित प्रभात खबर के स्थानीय प्रबंधक के फ्लैट संख्या 401 में पहुंचते हैं.
इसी बीच दो में से एक अपराधी 12.02 बजे नीचे खड़े मोटरसाइकिल सवार को बाइक बेसमेंट से बाहर निकाल कर रखने को कहता है. इतने ही देर में चौथे फ्लोर पर महिलाओं से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग नीचे की तरफ भागते हैं. 12.15 बजे सड़क पर खड़ी बाइक पर सवार होकर सीधे गुमटी नंबर 3 की ओर फरार हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement