भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मायागंज परिसर में जेनरिक दवा की दुकान खुले एक माह भी नहीं हुई और दुकानें खाली-खाली नजर आने लगी है. लोग यहां सस्ती दवा की उम्मीद लिये जाते है, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है.
Advertisement
जेनरिक दवा दुकान में कई मेडिसिन नहीं, लौट रहे ग्राहक
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मायागंज परिसर में जेनरिक दवा की दुकान खुले एक माह भी नहीं हुई और दुकानें खाली-खाली नजर आने लगी है. लोग यहां सस्ती दवा की उम्मीद लिये जाते है, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है. कंपोजिशन नहीं मिलने से लौट रहे मरीज : जन औषधि केंद्र के […]
कंपोजिशन नहीं मिलने से लौट रहे मरीज : जन औषधि केंद्र के संचालक के अनुसार अभी यहां 145 तरह की दवा ही उपलब्ध करायी गयी है, जबकि दवा की सूची में 750 तरह की दवा को अंकित किया गया है. फिलहाल सभी जरूरत की दवा तो उपलब्ध है, लेकिन कंपोजिशन नहीं मिल पाता है. मरीजों को लौटकर जाना पड़ता है. 40 से 50 मरीज ही रोज सस्ती दवा का लाभ ले पाते हैं.
चर्म रोग, आंख, कान व नाक की दवा नहीं : गर्मी के दिनों में चर्म रोग, आंख, कान व नाक के मरीजों की संख्या दोगुनी-तिगुनी हाे गयी है. सस्ती दवा की दुकान पर इन चीजों की दवा उपलब्ध नहीं है. गर्मी में कुत्ते व बंदर के पागल होने की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों को काटने की संख्या भी बढ़ जाती है. रैबिज वैक्सिन भी उपलब्ध नहीं है. यहां केवल सर्दी-खांसी, बुखार, गैस, एंटीबायोटिक, एनालजेसिक, डायविटीज, मल्टी विटामिन, माउथ वॉश, पेन किलर, स्कीन क्रीम ही उपलब्ध है.
मार्च क्लोजिंग से दवा आने में हो रही दिक्कत : मार्च क्लोजिंग से सस्ती दवा की दुकान पर सारी दवा उपलब्ध नहीं हो रही है. संचालक का कहना है कि 10 दिनों में सारी दवाइयां उपलब्ध हो जायेगी. फिर मरीजों को यहां से लौटना नहीं पड़ेगा. यहां पर सस्ती दवा की अधिक जरूरत है.
जेएलएनएमसीएच परिसर में जेनरिक दवा की दुकान में 750 दवा की सूची, 145 दवा ही है उपलब्ध
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement