गिरफ्तार पांचों भाजपा नेता की नियमित जमानत याचिका आज की जायेगी दाखिल
Advertisement
भाजपा नेता अर्जित शाश्वत की नियमित जमानत याचिका खारिज
गिरफ्तार पांचों भाजपा नेता की नियमित जमानत याचिका आज की जायेगी दाखिल भागलपुर : भाजपा नेता अर्जित शाश्वत की नियमित जमानत याचिका मंगलवार को एसीजेएम-एक की कोर्ट ने खारिज कर दी. सोमवार को नियमित जमानत आवेदन एसीजेएम-एक की अदालत में दाखिल किया गया था. इसी आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई की गयी और फैसला सुनाया […]
भागलपुर : भाजपा नेता अर्जित शाश्वत की नियमित जमानत याचिका मंगलवार को एसीजेएम-एक की कोर्ट ने खारिज कर दी. सोमवार को नियमित जमानत आवेदन एसीजेएम-एक की अदालत में दाखिल किया गया था. इसी आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई की गयी और फैसला सुनाया गया. भाजपा नेता अर्जित के अधिवक्ता विरेश प्रसाद मिश्रा ने बताया कि अर्जित की नियमित जमानत खारिज हो गयी है.
वहीं दूसरी ओर मंगलवार को गिरफ्तार किये गये भाजपा नेता अभय कुमार घोष उर्फ सोनू घोष, सुरेंद्र पाठक, प्रमोद वर्मा, निरंजन सिंह और देव कुमार पांडे की नियमित जमानत याचिका बुधवार को एसीजेएम -वन की कोर्ट में दाखिल की जायेगी. अधिवक्ता विरेश प्रसाद मिश्रा ने कहा कि बुधवार को पांचों भाजपा नेताओं की नियमित जमानत याचिका दाखिल की जायेगी.
सुबह से ही अर्जित के करीबी व भाजपा कार्यकर्ता कोर्ट परिसर के बाहर खड़े थे
सुबह से ही भाजपा समर्थक कोर्ट परिसर के बाहर खड़े थे. अर्जित के करीबी लोग भी उनके नियमित जमानत के फैसले को सुनने आये थे. जमानत खारिज होने के बाद अर्जित के करीबी लोगों ने अधिवक्ता विरेश प्रसाद मिश्रा से उनके चेंबर में राय-मशविरा भी किया. वहीं पांच भाजपा नेता के गिरफ्तार होने की खबर सुनने के बाद कई भाजपा कार्यकर्ता भी कोर्ट परिसर के बाहर पहुंचे थे.
कार पर सवार भागलपुर आ रहे थे पांच आरोपित, सन्हौला मोड़ पर हुए गिरफ्तार
"1.30 करोड़ का ड्रग्स जब्त, भागलपुर में होना था डिलिवरी
पौआखाली(किशनगंज). एसएसबी 12वीं बटालियन और पौआखाली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.30 करोड़ के ड्रग्स जब्त किये गये. घटना मंगलवार देर शाम पांच बजे की है. मणिपुर इम्फाल इस्ट के विजयजीत और दूसरा पश्चिमबंगाल स्थित बागडोगरा थाना क्षेत्र के तारबंधा गांव निवासी मंदीप रॉय बाइक से भागलपुर से एक पैकेट में संदिग्ध पदार्थ लेकर शाम साढ़े चार
"1.30 करोड़ का ड्रग्स …
बजे पौआखाली थानाक्षेत्र के एलआरपी चौक स्थित पहुंचे. कुछ लोगों को डिलिवरी देने जा रहे थे कि पूर्व से ही घात लगाये एसएसबी 12वीं बटालियन के उप समादेष्टा कुमार सुंदरम और उनकी टीम व पौआखाली पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. हालांकि कार्रवाई के दौरान डिलिवरी लेने आये लोग फरार होने में कामयाब रहे. उधर एसएसबी जब्त संदिग्ध पदार्थ के साथ दोनों युवक को थाने लाकर आवश्यक पूछताछ करने में जुटी है. जब्त पदार्थ कुल पांच पैकेटों में साढ़े छः सौ ग्राम बताया जाता है.
एसएसबी के सूत्रों के अनुसार संदिग्ध पदार्थ फिलहाल मैसकोलिन आइस के रूप में चिह्नित किया गया है. 12वीं बटालियन एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने बताया कि माल की डिलिवरी भागलपुर के एक युवक को होनी थी. इसके पूर्व ही दोनों की गिरफ्तारी हो गयी. जब्त केमिकल एक तरह का ड्रग्स है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति किलो दो करोड़ रुपये है.
एक सप्ताह पूर्व हुई थी डेट फिक्स : एक सप्ताह पहले भागलपुर का उक्त युवक दोनों से मिलने पौआखाली आया था. उसी दिन यह डेट फिक्स हुआ था. हालांकि मंगलवार को पहले ही एसएसबी को गुप्त सूचना मिल गयी और दोनों पकड़े गये. पूछताछ में युवकों ने बताया कि अभी इसी ड्रग्स का डिलिवरी करना था. अगर यह सफल होता तो फिर होरोइन की सप्लाई भी करते.
हिरासत में लिए गये बागडोगरा तारबंधा निवासी मंदीप रॉय ने बताया कि वह पहली बार इस धंधे में जुड़ा है और जिसे यहां तक पहुंचाने के लिए साठ हजार रुपये देने की बात कही गयी थी. मंदीप ने बताया कि वे लोग सुबह 10 बजे से ही माल की डिलिवरी देने को लेकर आये हुए थे. देर शाम तक पौआखाली थाने में दोनों युवकों से पूछताछ जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement