बेहोशी की अवस्था में खेत से दंपती को पुलिस ने किया बरामद, अस्पताल में भर्ती
Advertisement
बेटे ने पीटकर घर से निकाला तो मां-बाप ने खाया जहर
बेहोशी की अवस्था में खेत से दंपती को पुलिस ने किया बरामद, अस्पताल में भर्ती कहलगांव के कलगीगंज श्यामपुर के हैं दंपती सुलतानगंज : जिस बेटे को पाने के लिए मंदिर-मंदिर जाकर मन्नत मांगी थी, उसी बेटे ने पीटकर मां-बाप को अधमरा कर दिया. इससे भी जब उसका मन नहीं भरा, तो प्रताड़ित कर घर […]
कहलगांव के कलगीगंज श्यामपुर के हैं दंपती
सुलतानगंज : जिस बेटे को पाने के लिए मंदिर-मंदिर जाकर मन्नत मांगी थी, उसी बेटे ने पीटकर मां-बाप को अधमरा कर दिया. इससे भी जब उसका मन नहीं भरा, तो प्रताड़ित कर घर से भी निकाल दिया. कलयुगी बेटे के कुकृत्य से उसके माता-पिता दर-दर ठोकरें खाने लगे. पेट की आग बुझाने के लिए पहले तो दोनों ने भीख मांगने का निर्णय लिया. लेकिन, यह उनके स्वाभिमान के खिलाफ था. अंतत: पति-पत्नी ने जहर खाकर जीवन-लीला ही समाप्त कर लेने का निर्णय ले लिया. सुलतानगंज के कांवरिया पथ
बेटे ने पीटकर…
पर नारदपुर के पास शुक्रवार को दोनों काे एक खेत में बेहोशी की हालत में लोगों ने देखा. उन्हें देखने काफी लोग जुट गये. सभी उनके बेटे को कोस रहे थे. यह हृदयविदारक कहानी है कहलगांव के कलगीगंज श्यामपुर निवासी जयनारायण मंडल व उसकी पत्नी राजकुमारी देवी की. अपने बेटे हीरा लाल मंडल की प्रताड़ना से तंग आकर दोनों पहले सुलतानगंज पहुंचे. फिर उन्होंने जहर खा लिया. आसपास के लोगों ने दोनों को बेहोशी की अवस्था में देख सुलतानगंज पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से डाॅक्टर ने दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया.
भीख मांगते हुए जा रहे थे बाबाधाम, खा लिया जहर
होश आने पर जयनारायण मंडल व राजकुमारी देवी ने बताया कि उन्हें तीन पुत्र हैं. दो बाहर रहते हैं. एक बेटा हीरालाल घर में रहता है. उसके साथ ही हमलोग घर पर रहते थे. हर रोज वह मारपीट और प्रताड़ित करता था. गुरुवार की शाम खाना मांगने पर बेटा मारपीट करने लगा. फिर धक्के मारकर घर से भगा दिया. रात में ही हम दोनों सुलतानगंज आ गये. स्टेशन पर रात गुजारने के बाद शुक्रवार की सुबह गंगा घाट पर गये. फिर हमने भीख मांग कर बाबाधाम जाने का निर्णय लिया.
रास्ते में भीख मांगना शुरू किया. इस दौरान मन में कई तरह के सवाल उठने लगे. अंतत: कांवरिया पथ पर नारदपुर के समीप हम रुके. पति ने कहीं से जहर लाकर कहा खा लेते हैं. राजकुमारी देवी ने कहा कि मैंने पति को जहर खाने से रोका, लेकिन उन्होंने जहर खा लिया. यह देख मैंने भी जहर खा लिया. दोनों की कहानी सुनने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी.
अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज करने से किया इंकार, पुलिस ने लगायी फटकार तो जमीन पर लेटा कर चढ़ाया स्लाइन
दंपती को पुलिस ने बेहोशी की अवस्था में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां लगभग दो घंटे तक डॉक्टर ने उनका इलाज नहीं किया. पुलिस ने जब फटकार लगायी, तब डॉक्टर के बदले नर्स ने स्लाइन चढ़ाने का काम शुरू किया. राजकुमारी देवी को तो जमीन पर ही लेटा कर स्लाइन चढ़ाया जाने लगा. पुलिस ने जब बेड देने को कहा, तो नर्स बगलें झांकने लगी. स्लाइन लगाकर दंपती को मायागंज अस्पताल रेफर कर रेफरल अस्पताल के डॉक्टर ने छुटकारा पा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement