नाथनगर : मंगलवार रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर गांव में हुई गोलीबारी मामले में गोली लगने से घायल संजय यादव और उपेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दोनों का मायागंज में इलाज चल रहा है. उधर घटना के अन्य आरोपित अबतक फरार हैं. पुलिस से बचने के […]
नाथनगर : मंगलवार रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर गांव में हुई गोलीबारी मामले में गोली लगने से घायल संजय यादव और उपेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दोनों का मायागंज में इलाज चल रहा है. उधर घटना के अन्य आरोपित अबतक फरार हैं. पुलिस से बचने के लिए आरोपित इलाके में छिप गये हैं.
पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है. बता दें कि मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकलने के दौरान कई लोगों ने शराब पीकर फायरिंग की थी. इसमें संजय यादव और उपेंद्र यादव घायल हो गये थे. संजय को हाथ मे गोली लगी थी जबकि उपेंद्र को पेट में.पुलिस ने अपने बयान पर संजय यादव, उपेंद्र यादव, निस्फ अंबई पंचायत के वर्तमान उपमुखिया पति सकलदेव मंडल, सिकेस चौधरी, विपिन कुमार, निरंजन मंडल आदि को आरोपित बनाया है. उपेंद्र और संजय को इलाज के दौरान ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
गनौरा बादरपुर में चल रहा शराब का कारोबार
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गनौरा बादरपुर, दिग्घी, मधुसूदनपुर आदि इलाके में शराबबंदी के बावजूद धडल्ले से शराब का कारोबार जारी है. इस कारोबार में इलाके के कई सफेदपोश भी शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो झारखंड के शराब कारोबारी का निस्फ अंबई पंचायत के कई कारोबारी से कनेक्शन है. पंचायत से करीब होकर गुजरी बाइपास शराब कारोबार के लिए सुरक्षित सड़क है. लग्जरी गाड़ी में सुबह करीब तीन चार बजे के आसपास शराब आती है. गाड़ी सुनसान बाइपास पर लगती है और यहां के कारोबारी माल की डिलिवरी ले लेते हैं.