भागलपुर : सालों से नहीं मिल रही प्रोन्नति से बिजली कर्मचारी पहले से ही नाराज चल रहे थे, अब मायागंज बिजली कार्यालय में उपस्थित रहने के बावजूद कइयों की हाजिरी काटने के साथ उन्हें मेमो जारी करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. अगर सही समय पर मामले का निबटारा नहीं हुआ, तो कर्मचारी कभी भी कार्य का बहिष्कार कर सकते हैं, जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं की सेवा-सुविधा पर पड़ेगा. पहले से उपभोक्ताओं बिजली कट की मार झेल रहे हैं.
बिलिंग पर भी असर पड़ सकता है. दरअसल, विवादों में फंसे रहने से अधिकारियों व कर्मचारियों का बिजली उपभोक्ताओं पर ध्यान नहीं है. इस मुद्दे पर सोमवार को भी रूरल डिवीजन में अधिकारी और कर्मचारी में बहस तक हुई थी.
जानें, पूरी बात : शनिवार शाम लगभग चार बजे अधीक्षण अभियंता अपने दफ्तर पहुंचे. वह सबसे पहले अपने डीजीएम चेंबर गये, तो वहां ताला लटका मिला. वह सर्किल ऑफिस के अपने दूसरे चेंबर में गये, तो उन्हें वहां कोई कर्मचारी नजर नहीं आया. इस पर वह भड़क गये और अनुपस्थित कर्मचारियों की हाजरी काट दी.
गुरुवार को एलडब्ल्यूओ गोपाल कुमार ने मेमो जारी कर दिया है. ऑफिस सुपरिटेंडेंट के अनुसार कई ऐसे कर्मचारी हैं, जो कार्यालय में उपस्थित थे मगर, उन्हें भी मेमो जारी कर दिया गया है. खास तौर पर उनका, जिनसे कार्रवाई के लिए बही पंजी मंगाया. ऑफिस सुपरिटेंडेंट खुद छुट्टी पर थे और डायरी मेंटेन है, हाजिरी काट कर उन्हें भी मेमो थमाया.
सालों से नहीं मिल रही प्रोन्नति, ऊपर से कार्यालय में उपस्थित रहते कई कर्मचारियों की कटी हाजिरी, जारी मेमो पर गहराया विवाद, कर्मचारी कभी भी कर सकते कार्य का बहिष्कार
बोले एलडब्लूओ
दो-चार दिन में प्रोन्नति की फाइल भेजी जायेगी हेड क्वार्टर : एलडब्ल्यूओ गोपाल कुमार ने बताया कि कार्रवाई सुपरिटेंडेंट इंजीनियर स्तर से हुई है. यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. उनके स्तर से केवल मेमो जारी किया गया है. हाइकोर्ट में मामला रहने से प्रोन्नति रुका था. दो-चार दिन में प्रोन्नति की फाइल हेड क्वार्टर भेजी जायेगी.
उपस्थिति पर कटी हाजिरी, तो उसी वक्त बताना चाहिए था
सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जो अनुपस्थित थे, उन पर कार्रवाई हुई है. अगर उपस्थित थे और हाजिरी कटी है, तो उसी वक्त उन्हें बताना चाहिए था. हम कार्यालय में बैठे थे. मेमो जारी हुआ है, तो उन्हें जवाब देना होगा. उनकी ओर से जवाब आने पर विचार होगा.
पांच माह से वेतन नहीं मिलने से आंदोलन करेंगे लाइनमैन
एजेंसी के जरिये सरकारी बिजली कंपनी के लिए लंबे समय से काम कर रहे लाइनमैन को पांच माह से वेतन नहीं मिला है. इससे वह सभी नाराज चल रहे हैं. कई बार कंट्रोलिंग ऑफिस से शिकायत कर चुके हैं. इसके बावजूद उनकी ओर से पेमेंट के लिए एजेंसी को नहीं कहा जा रहा है. लाइनमैन जब एजेंसी संचालक (कांट्रैक्टर) को भुगतान के लिए कहा
, तो उनकी ओर टालमटोल की जा रही है. इसके चलते अब लाइनमैन आंदोलन की मूड में आ गये हैं. कभी भी वे आंदोलन कर सकते हैं. इससे बिजली व्यवस्था गड़बड़ा सकती है.