भागलपुर : घर का छज्जा निर्माण राेकने वालों के खिलाफ बुधवार को विवि थाने में मुकदमा दर्ज हो गया. साहेबगंज की प्रमिला देवी ने बताया कि वह अपने घर का छज्जा बनवा रही थी. इस दौरान कैलाश यादव, पिंटू यादव, शांति देवी, नीतू देवी हंगामा कर निर्माण कार्य रुकवा दिया. काम कर रहे मजदूरों को धमकी दी कि अगर उन लोगों ने काम किया, तो अंजाम ठीक नहीं होगा. महिला के आवेदन पर विवि थाने में उक्त आरोपितों के खिलाफ बुधवार को धारा 341, 323, 504 व 34 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हो गया.
BREAKING NEWS
दबंगों ने रुकवाया निर्माण कार्य विवि थाने में मुकदमा हुआ दर्ज
भागलपुर : घर का छज्जा निर्माण राेकने वालों के खिलाफ बुधवार को विवि थाने में मुकदमा दर्ज हो गया. साहेबगंज की प्रमिला देवी ने बताया कि वह अपने घर का छज्जा बनवा रही थी. इस दौरान कैलाश यादव, पिंटू यादव, शांति देवी, नीतू देवी हंगामा कर निर्माण कार्य रुकवा दिया. काम कर रहे मजदूरों को […]
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मामला, कहा, उनकी जमीन पर विरोधी करा रहे थे निर्माण. दूसरे पक्ष की शांति देवी निवासी साहेबगंज ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ विवि थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. शांति देवी के आरोपों की माने तो विपक्षी उसकी जमीन पर निर्माण करा रहे थे. रोका तो उसके साथ प्रकाश यादव, आनंद कुमार यादव, श्रीकांत कुमार यादव, मनीष कुमार यादव व प्रमिला देवी ने धक्का-मुक्की, अभद्र व्यवहार करते हुए मारा पीटा गया. शांति देवी के आवेदन के आधार पर उक्त पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement